अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० –राज्य में ग्राम पंचायत के चुनाव संपन्न हुए है. इस चुनाव में पूरे महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटे जीतनेवाली भाजपा पार्टी पर अमरावती जिले की ग्रामीण जनता ने भी भरोसा जताया है. यही वजह है कि अमरावती जिले में भी भाजपा को चुनाव में बेहतर सफलता मिली है. यह जानकारी पत्र परिषद में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने दी.
पत्र परिषद में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने बताया कि जिले की ग्रामीण जनता राज्य की महाविकास आघाडी सरकार की कार्यप्र्रणाली से नाराज है. जिले के किसानों को अब तक नुकसान का मुआवजा नहीं मिल पाया है. कर्जमाफी का भी लाभ सभी को नहीं मिल पाया है. यही वजह है कि मतदाताओं ने अपना रोष वोटिंग के जरिए जताया है. जिले की 553 में से 341 ग्राम पंचायत के चुनाव जीतने का दावा कांग्रेस ने किया है. यह दावा पूरी तरह से झूठा है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस को काफी तगडा झटका मिला है. इसलिए वे कोई भी बयान देते हुए नजर नहीं आ रहे है. कांग्रेस ने यदि जिले में 341 ग्राम पंचायतों पर जीत हासिल की है तो उसकी सूची प्रकाशित करनी चाहिए. यह सूची प्रकाशित होते ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा. अमरावती जिले की ग्राम पंचायत चुनावों के नतीजो का विश्लेषण करने पर महाविकास आघाडी के दिग्गज नेताओं के विरोध में नाराजी देखने को मिल रही है. कांग्रेस राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना के दिग्गज नेताओं ने चुनाव में जो पैनल उतारे वह पैनल चुनाव में हारे है. भाजपा ने जिले में 553 में से 208 ग्राम पंचायतों पर अपना वर्चस्व स्थापित किया है. इसके अलावा भाजपा के 2 हजार 61 ग्रापं सदस्य विजयी हुए है. जिले की जनता ने भाजपा पर जो भरोसा जताया उसके लिए भाजपा की ओर से ग्रामीण जनता का आभार माना गया. पत्र परिषद में शिवराय कुलकर्णी,विधायक प्रताप अडसड, प्रवीण तायडे, प्रशांत शेगोकार, राजेश पाठक, सुमित पवार मौजूद थे.