अमरावती

मनपा चुनाव पर भाजपा का मंथन

पूर्व मंत्री पोटे की उपस्थिति में हुई बैठक

अमरावती/दि.22 – आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए स्थानीय बडनेरा रोडपर स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील की उपस्थिति में पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक कल सोमवार को हुई.
बैठक में शहर के प्रमुख पदाधिकारी, नगरसेवक, सभी आघाडी प्रमुख उपस्थित थे. आगामी मनपा चुनाव में पार्टी संगठन को मजबूत करने संदर्भ में इस बैठक को मंथन किया गया. बैठक में पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटील समेत शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, महापौर चेतन गांवडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, प्रदेश सदस्य रविंद्र खांडेकर, डॉ.नितीन धांडे, पूर्व उपमहापौर तथा नगरसेविका संध्याताई टिकले, जयंत डेहनकर समेत सभी महापौर व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button