अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा का राजापेठ से लेकर पूरे शहर में जल्लोष

अमरावती – भारतीय जनता पार्टी शहर जिला ने देवेंद्र फडणवीस के पुन: मुख्यमंत्री बनने पर अपार प्रसन्नता का इजहार किया. राजापेठ स्थित कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर और ढोल-ताशे पर थिरककर कार्यकर्ताओं ने आनंद व्यक्त किया. उस समय की यह चित्रमय झलकियां. जिनमें भाजपा नेता किरण पातुरकर, डॉ. सदू पुंशी, ललित समदुरकर, जयंत डेहनकर, मीना पाठक, मंगेश खोंडे और अन्य पदाधिकारी अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं.

Back to top button