अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बदलापुर रेप पीडितों हेतु भाजपा की संवेदना

इर्विन चौक पर बावनकुले के नेतृत्व में प्रार्थना

* प्रदेशाध्यक्ष के साथ सांसद बोंडे और नवनीत राणा की उपस्थिति
अमरावती/दि.24 – राज्य के बदलापुर में दो स्कूली छात्राओं के साथ हुई यौन शोषण की घटना सहित राज्य के अन्य इलाकों से सामने आ रही इस तरह की घटनाओं को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने इर्विन चौक पर बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा परिसर में प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में संवेदना सभा का आयोजन किया. जिसमें ऐसी घटनाओं को समाज के लिए चिंता का विषय बताते हुए पीडिताओं के प्रति संवेदना व सहानुभूति व्यक्त की गई. संवेदना बैठक में राज्यसभा सांसद व भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे, जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा तथा पूर्व विधायक डॉ. आशीष देशमुख ने उपस्थित रहे. साथ ही ऐसे संवेदनशील मुद्दे को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति को स्तरहीन बताया.
इस संवेदना बैठक में भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर व जयंत डेहनकर, किरण महल्ले, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, महिला जिलाध्यक्ष गंगा खारकर, पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय, पूर्व स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, पूर्व उपमहापौर चेतन पवार, वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे सहित शिल्पा पाचघरे, प्रवीण वैद्य, संजय शादी, कीर्तिदीप सराफ, बादल कुलकर्णी, भाजयुमो अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, रजनी आमले, अलका सरदार, लखन राज, अनीता राज, सुरेखा लुंगारे, सिद्धार्थ वानखडे, भाग्यश्री देशमुख, नितिन टिंगणे, सचिन रामेकर, राजेश लडे, नितिन इंगोले, गौरव फुके, लक्ष्मीकांत शेंडे, प्रदीप बर्वे, राजू कुरील, सुधा तिवारी, श्रद्धा गहलोद, मोहन जाजोदिया, आरती कंटाले, मंगला खरसान, राहुल रोकडे, सागर टपके, विशाल डहाके, आकाश राऊत, मनोज काले, मनोज डवरे, रीता मोकलकर, सतीश मोकलकर, रवींद्र कपले, सुनील काले, वंदना मडघे, पद्मजा कौंडण्य, प्रणय कुलकर्णी, नीलेश कांबले, आनंद चिंचखेडे, ज्योत्स्ना मनवर, स्वाति चौधरी, मनीषा लोखंडे, सुषमा बानोकर, रश्मी नावंदर, राम पछेल, बलदेव बजाज, राजेश पड्डा साहू, सतीश करेसियां, मंगेश खोंडे, बादल कुलकर्णी, रविराज देशमुख, राजेश वानखडे, ऋषिकेश देशमुख सहित भाजपाई उपस्थित थे.

* संवेदना का विषय, राजनीति नहीं
भाजपा नेता बावनकुले ने इस समय कहा कि, यह अत्यंत संवेदनशील विषय है. इस पर कदापि राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मीडिया के राजनीतिक प्रश्नों के उत्तर देने से मना कर दिया और कहा कि, आज का दिन संवेदना का है. वें विपक्ष से भी चाहेंगे कि, ऐसे मामलों में सरकार का साथ दें. हम भी विपक्ष में रहते ऐसे किसी प्रकरण में सरकार का दमखम से सहयोग करते थे. बावनकुले ने कहा कि, दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का वें मुख्यमंत्री और शासन से अनुरोध करते हैं.

Related Articles

Back to top button