अमरावती/दि.8- आगामी जनवरी माह में जिले की सभी कृषि उत्पन्न बाजार समितियों में संचालक मंडल के चुनाव होने जा रहे है. इस बात के मद्देनजर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल बोंडे की अध्यक्षता में भाजपा सहकार मोर्चा की शहर व जिला ईकाई की संयुक्त बैठक आज बुलाई गई. जिसमें फसल मंडी के चुनाव की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
भाजपा सहकार मोर्चा के शहराध्यक्ष रविकिरण वाघमारे की अगुआई में आयोजीत इस बैठक में तय किया गया कि, इस बार भाजपा पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में उतरेगी. जिसके लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्र हेतु अलग-अलग समन्वय समितियां बनाई जायेगी. साथ ही सहकार क्षेत्र के दिग्गजों का इस चुनाव में सहयोग लिया जायेगा. इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमीत शाह के अख्त्यिार में रहनेवाले केंद्रीय सहकार मंत्रालय का भी सहयोग लिया जायेगा और ग्रामीण क्षेत्र की सेवा सहकारी सोसायटियों में भाजपा को मजबूत करने हेतु विशेष ध्यान दिया जायेगा. इस बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी दिघडे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र खांडेकर, महासचिव किरण देशमुख, प्रशांत शेगोकार, प्रवीण तायडे, मंगेश कोंडे, राजेश आखेगांवकर, सहकार आघाडी के बालासाहब वानखडे, मोरेश्वर वानखडे, अतूल देशमुख, राजू गंधे, रोशन धोंडे, राजकुमार राउत, डॉ. निलेश बेलसरे, किशोर गाले, प्रा. नरेंद्र राउत, किसान मोर्चा के मिलींद बांबल, नितीन निस्वाडे, ऋषिकेश देशमुख, सुनील अहिरमले, गजानन कालमेघ, मुरली माकोडे, यशपाल राउत, दिलीप अपाले व प्रमोद लांडे आदि उपस्थित थे.