भाजपा की भ्रष्ट नीति से मनपा की आर्थिक स्थिति कमजोर
मनपा प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत ने लगाया आरोप
-
आयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.30 – मनपा की आर्थिक स्थिति भजपा की भ्रष्ट नीति की वजह से कमजोर हुई है. ऐसा आरोप मनपा प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत ने सत्तारुढ भाजपा पर लगाया है. उन्होंने इस संदर्भ में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को निवेदन भी सौंपा है. प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत ने निवेदन में कहा कि, पिछले पांच वर्षो से सत्ताधारी भाजपा ने मनपा की आय बढाने का प्रयास नहीं किया. सभागृह व्दारा आय बढाने का प्रयास किया गया उसमें भी भाजपाईयों ने जुगाड कर आर्थिक स्थिति को कमजोर करने का प्रयास किया है.
मनपा आयुक्त इस विषय पर गंभीरता से ध्यान दे और तत्काल उपाय योजना चलाए जिससे मनपा की आय बढे. साथ ही प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत ने कहा कि, शहर में रोजाना दुर्घटनाएं घट रही है. जिसमें लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है दीपावली के त्यौहार पर इस प्रकार की रास्ते की दुर्दशा कभी नहीं देखी. उसी प्रकार पिछले डेढ महीने से शहर में डेंग्यू का प्रादुर्भाव भी बढा है उसके लिए मनपा व्दारा आवश्यक औषधियों का छिडकाव किया जाना आवश्यक है. किंतु वह भी किया नहीं गया. वाहनों के लिए पेट्रोल व कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी मनपा के पास पैसे नहीं है ऐसा उन्होंने निवेदन में कहा और तत्काल उपाय योजना चलाए जाने की मांग मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से की.