अमरावती

शानदार रही भाजपा की वेशभूषा व पाककला स्पर्धा

विभिन्न प्रांतों की संस्कृति हुई साकार

अमरावती – /दि.6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस निमित्त चलाये जा रहे सेवा पखवाडे के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों द्बारा गत रोज शिरभाते मंगल कार्यालय मेें देश के अलग-अलग राज्यों की वेशभूषा एवं पाककला स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसके तहत एक ही छत के तले देश के अलग-अलग हिस्सों की खानपान और जीवनशैली की संस्कृति साकार हुई.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर की अध्यक्षता में आयोजित इस स्पर्धा का उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील के हाथों संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय, पूर्व स्थायी सभापति राधा कुरील, पूर्व पार्षद गंगा खारकर व पद्मजा कौंडण्य, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयंत डेहनकर, पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले, महामंत्री गजानन देशमुख, रवि खांडेकर, प्रशांत शेगोकार, राजू मेटे, भारत चिखलकर, दीपक खपाले व मंगेश खोंडे, महिला मोर्चा अध्यक्षा लता देशमुख तथा कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे एवं सहसंयोजिका भारती गुढे उपस्थित थे. विविध राज्यों की वेशभूषा स्पर्धा को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाली महिला व युवतियों की ओर से शानदार प्रतिसाद मिला. वेशभूषा स्पर्धा में कुल 82 महिलाओं व युवतियों ने हिस्सा लिया. वहीं पाककला स्पर्धा में 62 महिलाओं व युवतियों ने हिस्सा लेते हुए विविध राज्यों की पाककला को यहां पर साकार किया.
इस आयोजन का प्रारंभ क्लासिकल डान्सर मेश्राम के शास्त्रीय नृत्य से हुआ. पश्चात आयोजित वेशभूषा स्पर्धा में मयूर डांस अकादमी की संचालिका किरण भेले, महाराष्ट्र सौंदर्य साम्राज्ञी डॉ. शीतल चौधरी व आईआईडीएस की संचालिका श्रृति आगलावे तथा पाककला स्पर्धा में ख्यातनाम शेफ नेहा राजन, संकल्प सखी की प्रमुख पूनम पाटील तथा एवी वेंचर की प्रमुख अंकिता विश्वकर्मा ने बतौर परिक्षक जिम्मा संभाला. वेशभूषा स्पर्धा में शीतल शिरभाते, पूर्णिमा गुडधे, प्रीति वाघ, डॉ. माधुरी कहाले, करुणा कदम, सीमा रहाटे, मेघा साहू, महिमा पिस्तोले, मनीषा कुंबले, उषा देशमुख, शीतल वाघमारे, रहिसा शेख व सतनाम कौर हुडा तथा पाककला स्पर्धा में सुरेखा थोरात, पूर्णिमा सारडा व स्वाती गेडे को विजेता घोषित करते हुए पुरुस्कृत किया गया. इस आयोजन हेतु श्री कलेक्शन की संचालिका सरिता सोनी, मानसी कलेक्शन की संचालिका अर्चना गुडधे, पूर्व पार्षद श्रीचंद तेजवानी, श्री आर्ट कला निर्मिति के संचालक सारंग नागठाणे, रोहित अन्नवानी, जयेश पनपालिया, होटल न्यू ईगल के संचालक बिट्टू सलूजा आदि का सहयोग मिला. इस कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button