अमरावती

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हिंदी बेल्ट में बीजेपी का जलवा

तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर अमरावती में जश्न

* अमरावती भाजपाईयों ने केसरिया रंग के मोतीचूर लड्डू खिलाकर दी बधाई
* गुलाल उडाकर और पटाखे फोडकर मनाया जश्न
* नरेंद्र मोदी के लगाए जयघोष
* राजापेठ के भाजपा कार्यालय तथा विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के जनसंपर्क कार्यालय में किया जल्लोष
अमरावती/दि. 4– देश के राजस्थान, छत्तीसगढ व मध्य प्रदेश राज्य के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से एक बार विश्वास व्यक्त कर उन्हें इन तीन राज्यों में शानदार जीत दिलाई है. चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं मेें खुशी की लहर व्याप्त है. सभी तरफ जल्लोष मनाया जा रहा है. अमरावती शहर समेत जिले की सभी तहसीलों में भाजपा ईकाई ने ढोल ताशों के निदाद में गुलाल उडाकर व पटाखे फोडकर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जश्न मनाया. शहर के राजापेठ चौक स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के नेतृत्व में और कैम्प रोड स्थित भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के जनसंपर्क कार्यालय में चेतन पवार के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया.
कैम्प रोड स्थित भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे के जनसंपर्क कार्यालय में रविवार को दोपहर 2 बजे के दौरान भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने देश के राजस्थान, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने पर जमकर पटाखे फोडकर और ढोल ताशों के निनाद में थिरकते हुए एक दूसरे पर गुलाल उडाकर बधाईयां दी और जमकर जश्न मनाया. केसरिया रंग के मोतीचूर के लड्डू खिलाकर सभी को इस जीत की शुभकामनाएं देते हुए सभी ने खुशी का इजहार किया. राजापेठ चौक स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष व सांसद डॉ. अनिल बोंडे के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे के दौरान सभी ने जल्लोष मनाया. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयघोष भी किया गया. इस जल्लोष में महिलाओं की खुशी देखने जैसी थी. डीजे की धुन पर इन महिलाओं ने युवा पदाधिकारियों के साथ नाचते हुए भाजपा की इस जीत पर अपनी इस खुशी का इजहार किया. अनेक कार्यकर्ता भाजपा के भगवे झंडे लहराते हुए जयघोष करते नजर आए. देश के तीन राज्यों में भाजपा की इस जीत से अंबानगरी का माहौल भगवामय हो गया था.
शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के जनसंपर्क कार्यालय में भाजपा के महासचिव चेतन पवार के नेतृत्व में प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, पूर्व पार्षद विवेक कलोती, प्रणीत सोनी, मिलिंद बांबल, अजय सारसकर, सुनील काले, सतीश करेसिया, युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, व्यापारी आघाडी के शहराध्यक्ष सारंग राउत, विद्यार्थी आघाडी के अध्यक्ष विक्की शर्मा, अशोक जोशी, संतोष मिश्रा, संजय कटारिया, लखनराज, राजू कुरील, मेजर राजेंद्रसिंह बघेल, प्रवीण वैश्य, राजू लेवटकर, आकाश कविटकर, राजेश अनासाने, दीपक अनासाने, संतोष कावरे, राजेश गोफणे, हरीश साउरकर, योगेश ठाकरे, मोहनलाल मंधानी, कुणाल टिकले, स्वप्नील साटोले, हेमंत श्रीवास्तव, हर्षल मोहोड, रोशन साहू, सुशील साहू, श्रीकांत धानोरकर, युवा संगठन के अखिलेश राठी, ऋषिकेश देशमुख, यश पटवा, प्रवीण रुद्रकार, सूरज जोशी, त्रिदेव डेंडवाल, अल्पेश जुनघरे, तुषार अंभोरे, अमृत यादव, विजय उपाध्याय, यश शर्मा, शिवम देशमुख, आशुतोष शर्मा, गोपाल साहू, अखिलेश खडेकार, राजू कुरिल, अन्न डाके, श्याम साबले, प्रशांत शेगोकार, अमित राठोड, सारंग माथुरकर, चंद्रकांत बुंदिले, तेजस जामठे, मनीष झांबानी, प्रवीण दोषी, वेदांत वानखेडे, विक्की अग्रवाल, अनिकेत विश्वकर्मा, प्रा. रविकांत कोल्हे, रोहित गुप्ता, सुमित गुल्हाने, मनोहर धामेचा, संकेत गुणवंता, सचिन नाईक, सुनील साहू, प्रमोद सोनकुसरे, विवेक चुटके, महिला आघाडी शहराध्यक्ष गंगा खारकर, मनपा पूर्व सभापति राधा कुरिल, भारती गुहे, भाग्यश्री देशमुख, अनीत राज, रेखा शेंद्रे, रचना टापर, वंदना मडघे, श्रद्धा गहलोत, पूजा जोशी, श्रद्धा ठाकुर, बरखा बोज्जे, तृप्ती वाठ, रोशनी वाकडे, सीमा बत्रा, कोमल आहूजा, सरिता भागवत, नीता सावरकर, कोमल आहूजा, ज्योति वैद्य, रेखा भूतडा, वंदना हरणे, संगीता तोंडे, माला दलवी, लता खेडकर, शीतल वाघमारे, अनीता राज, सीमा बत्रा समेत भाजपा कार्यकारिणी, युवा आघाडी, व्यवसायी, विद्यार्थी आघाडी, भाजयुमो समेत विविध सेल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताआ बडी संख्या में उपस्थित हुए और जीत का जश्न मनाया.

* बडनेरा में भी हुई जोरदार आतिशबाजी
भाजपा की तीन राज्यों में शानदार जीत व स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद बडनेरा शहर के नेताजी चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर जयघोष के नारे लगाते हुए जोरदार आतिशबाजी की और एक दूसरे को बधाई देते हुए जल्लोष किया. भाजपा के अमरावती शहर सचिव राजू शर्मा, अन्नू शर्मा, उमेश नीलगीरे, विश्वजीत डूमरे, नरेश धामाई, टेकचंद केसवानी, पप्पू आहूजा, तृप्ती वाठ, गंगाताई अंभोरे, रोशनी वाकडे समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे.

* ग्रामीण क्षेत्र में भी भारी जल्लोष
अमरावती जिले की सभी 14 तहसील में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं व्दारा देश के तीन राज्या में भाजपा की शानदार जीत पर जोरदार जश्न मनाया गया. सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर गुलाल उडाते हुए ढोल ताशों के निनाद में थिरकते हुए खुशी का इजहार किया. मेलघाट के चिखलदरा व धारणी तहसील में भी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

Related Articles

Back to top button