भाजपा का तहसील कार्यालय पर हल्लाबोल आंदोलन
बारिश के पहले पगडंडी रास्तों का काम पूर्ण किए जाने की मांग
चांदूर बाजार/ दि.1 – तहसील अंतर्गत बनाए गए निकृष्ट दर्जे के पगडंडी रास्तों की जांच की जाए व मंजूर रास्तों का निमार्ण बारिश के पहले किया जाए ऐसी मांग तहसील भाजपाईयों व्दारा निवेदन सौंपकर की गई थी. कार्रवाई न होने पर भाजपाईयों ने मंगलवार को तहसील कार्यालय पर हल्लाबोल आंदोलन किया और बारिश के पहले सभी पगडंडी रास्तों का निर्माण किए जाने की मांग की. आंदोलनकारियों को बारिश के पहले काम पूरा किए जाने का आश्वासन तहसीलदार धीरज स्थूल ने दिया.
चांदूर बाजार तहसील के पगडंडी रास्तों के कामों में अनियमितता का आरोप लगाया जा रहा हैं. सभी रास्तों के काम की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और बारिश के पूर्व रास्तों के काम पूर्ण किए जाए अन्यथा तहसील कार्यालय पर हल्लाबोल आंदोलन किया जाएगा ऐसा इशारा तहसील भाजपा व्दारा तहसीलदार को निवेदन सौंपकर दिया गया था. तहसील कार्यालय व्दारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने पर मंगलवार को भाजपाई चांदूर बाजार तहसील कार्यालय पर धमके.
आंदोलन के दौरान चांदूर बाजार व ब्राह्मणवाडा थडी के पुलिस कर्मियों का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. इस अवसर पर अचलपुर के प्रभारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे, चांदूर बाजार के थानेदार सुनील किनगे, एपीआई पंकज दाभाडे सहित पुलिस दल मौजूद था. आंदोलन में भाजपा जिला महासचिव प्रवीण तायडे, चांदूर बाजार तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, तहसील महासचिव गोपाल तिरमारे, उपाध्यक्ष सुमीत निंभोरकर, गजानन राउत, भाजपा युवा मोर्चा महासचिव दीपक निमकर, प्रवीण राउत, गणेश कोचे, मेहरदीप वानखडे, सुरेश वानखडे, पूर्व जिप सदस्य मनोहर सुने, सुखदेवराव पवार, नितिन टिंगणे, रमेश तायवाडे सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का समावेश था.