अमरावती

भाजयूमो की जम्बो कार्यकारिणी जाहीर

अध्यक्ष प्रणित सोनी (Praneet Soni) ने की घोषणा

अमरावती/दि. ९ – अमरावती शहर जिला भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यकारिणी की सूची हाल ही में शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रणित सोनी के नेतृत्व में जाहीर की गई.
इस कार्यकारिणी में भूषण हरकुड, सागर महल्ले, अंकित चुंबले की महामंत्री के रुप में नियुक्ति की गई. कार्यकारिणी में ८ उपाध्यक्ष, आठ सचिवों के नामों की घोषणा की गई. इस कार्यकारिणी में पार्टी संगठन की दृष्टि से बहुत ही उपयुक्त युवाओं का समावेश किया गया है. युवा मोर्चा कार्यकारिणी का चयन करते समय पार्टी को बढाने वह नियोजन का कडाई से पालन कर शहर व जिले के सामाजिक, राजनीतिक, भौगोलिक और सर्वसमावेशक घटकों का समावेश किया गया है. कार्यकारिणी में भाजयूमो अध्यक्ष व पार्षद प्रणित सोनी, उपाध्यक्ष शुभम वैष्णव, सूरज जोशी, आल्हाद गहाणकर, संगम गुप्त, प्रवीण रुद्रकार, अमोल ढोके, तुषार चौधरी, प्रतिक इंगले, महासचिव भूषण हरकुट, सागर महल्ले, अंकित चुंबले, सचिव शुभम साहू, तुषार अंभोरे, अशोक कुकरेजा, रोहित काले, संकेत गोयनका, करण धोटे, पवन लेंढे, विशाल ढोके, विद्यार्थी आघाडी संयोजक जयेश गायकवाड, सहसंयोजक सौरभ किटूकले, सोशल मीडिया संयोजक दिपेश रिछारिया, प्रसिध्दि प्रमुख अनिकेत मेश्राम, युवती प्रमुख दीक्षा यादव, कोषाध्यक्ष रोहित हबलानी, सहकोषाध्यक्ष मयुर मोटवानी, कार्यकारिणी सदस्य रोहण चिमोटे, सुमित शर्मा, सुयोग खारकर, निकेश खुरखुरिया, मयुर दोडके, अक्षित सावला समेत अन्य १९ सदस्यों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित की गई.

Back to top button