अमरावती

भाजपा की जनआशीर्वाद है नाटक

पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने साधा निशाना

  • अपनी गलतियों को छिपाने का प्रयास

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – केंद्र सरकार की योजनाएं और उनके कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा की ओर से राज्यभर में जनआशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. केंद्रीय मंत्री डॉ.भागवत कराड, नारायण राणे, डॉ.भारती पवार और डॉ.कपील पाटील के नेतृत्व में विविध जगहों से यह यात्रा शुुरु की गई है. भाजपा के चार निर्वाचित केंद्रीय मंत्री पूरे महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. इसी दरमियान भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा पर मंत्री यशोमती ठाकुर ने निशाना साधा है. कोरोना की दूसरी लहर में केंद्र सरकार ने जो गलतियां की है, उन गलतियों को छिपाने के लिए भाजपा केवल नाटक कर रही है.
पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि देश में कोरोना से जो हालात बने हुए है, इसके लिए केवल प्रधानमंत्री ही जिम्मेदार है. हैलो ट्रम यह समारोह नहीं लिया होता तो कोरोना इतने प्रमाण में हीं बढता. जब हालात नियंत्रण से बाहर हो गए तो अपनी जिम्मेदारियों पर लोग संदेह न करें, इसलिए अपनी जिम्मेदारी को मरकज पर थोप दिया. जिसके बाद देश में जातिय तनाव निर्माण करने का प्रयास किया गया. उत्तर प्रदेश में वे गंगा की साफसफाई करने वाले थे, लेकिन उसी गंगा नदी में हजारों लाशें संपूर्ण विश्व ने देखी. आज भारत देश स्मशान की राख व गंगा में पायी गई लाशों से पहचाना जा रहा हैं. इसमें यदि वह अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहे है तो उन्हें भगवान ही माफ करें. मंत्री यशोमती ठाकुर के तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में युवा समाज के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन चल रहा है. जिसे लेकर मंत्री ठाकुर ने कहा कि लगातार कार्यकर्ताओं से हम मिल रहे है. यदि हम संगठन को मजबूत करते है तो इसमें किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button