जिले में फिसड्डी साबित हो रहा भाजपा का सदस्यता अभियान
5 जनवरी को केवल 5892 सदस्यों का ही हुआ पंजीयन
* अभियान के तहत 2682 बूथों पर 32066 सदस्य पंजीकृत
* 15 जनवरी तक 5.36 लाख सदस्य बनाने का तय है लक्ष्य
* नये सदस्य बनाने में खुद भाजपा पदाधिकारी नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
* केवल वॉट्सएप पर लिंक भेजकर की जा रही कर्तव्य की इतिश्री
* एक सांसद व पांच विधायक रहने के बावजूद अभियान में कोई तेजी नहीं
अमरावती/दि.7 – भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस समय महाराष्ट्र में संगठन पर्व चलाया जा रहा है. जिसके तहत 1 जनवरी से 15 जनवरी के दौरान पूरे महाराष्ट्र में डेढ करोड नये सदस्य बनाने का लक्ष्य तय करते हुए सदस्यता पंजीयन अभियान शुरु किया गया है. जिसके तहत अमरावती जिले के 2682 बूथों पर 5,36,400 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. जिसकी एवज में अब तक केवल 32066 नये सदस्य ही जोडे जा सके है. इसमें भी विशेष उल्लेखनीय है कि, रविवार 5 जनवरी को सदस्यता पंजीयन अभियान पूरी ताकत के साथ चलाने का लक्ष्य तय किया गया था. परंतु 5 जनवरी को अमरावती जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में केवल 5892 नये सदस्यों को ही पार्टी के साथ जोडा जा सका. जिसका सीधा मतलब है कि, अमरावती जिले में भाजपा का सदस्यता अभियान फिसड्डी साबित हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि, भाजपा के पास अमरावती जिले में राज्यसभा सांसद के तौर पर पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे, शहराध्यक्ष के तौर पर पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल तथा स्टार प्रचारक के तौर पर भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा सहित 5 नवनिर्वाचित विधायक भी है. जिसके चलते अमरावती जिले में भाजपा के सदस्यता पंजीय अभियान की रफ्तार बेहद तेज रहने की उम्मीद की जा रही थी. साथ ही जिले में भाजपा के संगठन पर्व के तहत सदस्यता पंजीयन अभियान की शुरुआत भी बडे जोर-शोर के साथ की गई थी. लेकिन पार्टी कार्यालय स्तर पर हुई इस शुरुआत के बाद पार्टी के सभी नेता व पदाधिकारी इस अभियान को लेकर काफी हद तक सुस्त व उदासिन हो गये. जिसके चलते सदस्यता अभियान की अमरावती जिले में रफ्तार काफी धीमी हो गई. यहीं वजह रही कि, इस अभियान को शुरु हुए अब करीब पूरे 7 दिन बीत चुके है और इस दौरान पूरे जिले भर में केवल 32 हजार 66 नये सदस्य ही पार्टी के साथ जोडे जा सके है. जबकि 15 जनवरी तक 5 लाख 36 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. ऐसे में सबसे बडा सवाल है कि, आखिर अगले 8 दिनों के भीतर पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा इस लक्ष्य को कैसे पूरा किया जा सकेगा. सबसे खास बात यह है कि, सदस्यता पंजीयन अभियान के तहत तय लक्ष्य को अधिक से अधिक पूरा करने के लिए भाजपा द्वारा 5 जनवरी को राज्यस्तर पर विशेष मुहिम चलाई गई थी. लेकिन इस विशेष मुहिम के दौरान भी अमरावती जिले में 5 जनवरी को मात्र 5 हजार 892 नये सदस्य जोडे जा सके. इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि, अमरावती जिले में भाजपा के सदस्यता पंजीयन अभियान की रफ्तार कितनी सुस्त है.
अमरावती जिले में अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के तहत सर्वाधिक 9 हजार 138 प्रथमिक सदस्य बनाये जा चुके है. जिसमें से 5 जनवरी को 1353 सदस्य बनाते हुए अचलपुर क्षेत्र अव्वल स्थान पर रहा. वहीं अमरावती निर्वाचन क्षेत्र 8627 नये प्राथमिक सदस्य संख्या के साथ दूसरे स्थान पर है. जहां पर 5 जनवरी को 1339 नये सदस्य बनाये गये. जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में 5 जनवरी को 816 नये सदस्य बनाए गए और अब तक कुल 2647 नये प्राथमिक सदस्य जोडे गये है. इसके अलावा अन्य पांच निर्वाचन क्षेत्रोें में 5 जनवरी को बनाये गये सदस्यों की संख्या 400 से 600 के बीच रही. जहां पर अब तक बनाये गये प्राथमिक सदस्यों का आंकडा 2 से 3 हजार के बीच है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, भाजपा द्वारा प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. जिसके अनुसार जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 2682 बूथों पर 5,36,400 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों को दिया गया है, लेकिन जिले के 2682 बूथों पर अब तक केवल 32,066 सदस्य ही बन पाये है. यानि प्रति बूथ 200 सदस्य के लक्ष्य की एवज पर इस समय तक प्रति बुथ 10 से 12 नये सदस्य ही बनाये जा सके है और विगत 5 जनवरी को विशेष मुहिम वाले दिन प्रति बूथ 2 से 3 नये सदस्य ही जोडे जा सके.
* जिले में विधानसभा चुनाव निहाय भाजपा सदस्यता अभियान की स्थिति
विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या तय लक्ष्य (प्रति बूथ 200 सदस्य) कुल प्राथमिक सदस्य 5 जनवरी को बने हुए सदस्य
अचलपुर 309 61800 9138 1353
अमरावती 322 64400 8627 1339
तिवसा 319 63800 2647 816
धामणगांव रेल्वे 378 75600 2383 561
बडनेरा 345 69000 3738 544
दर्यापुर 342 68400 1779 399
मेलघाट 356 71200 1948 461
मोर्शी 311 62200 1806 419