अमरावती

आगामी चुनाव के लिए भाजपा का मोदी-9 जनसंपर्क अभियान

सांसद बोेंडे व विधायक भारतीय सहित 11 लोगों की टीम पर जिम्मेदारी

अमरावती/दि.20 – आगामी चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से ही कमर कसते हुए तैयारी करनी शुुरु कर दी. चूंकि अब देश में मोदी सरकार को सत्ता में आए हुए 9 वर्ष पूर्व हो चुके है. इस बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा द्बारा समूचे देश में ‘मोदी-9’ नामक जनसंपर्क अभियान शुरु किया जा रहा है और महाराष्ट्र में इस अभियान को चलाने हेतु 11 लोगों की समिति गठित की गई है. जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बेहद नजदीकी व विश्वास पात्र सहयोगियों का समावेश किया गया है. भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर को डेप्यूटी सीएम फडणवीस का बेहद नजदीकी माना जाता है. ऐसे में उन्हें संयोजक नियुक्त करते हुए समिति व अभियान की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही इस समिति में विदर्भ क्षेत्र से अमरावती निवासी राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधान परिषद सदस्य श्रीकांत भारतीय तथा विधायक संजय कुटे का भी समावेश किया गया.
देश की केंद्रीय सत्ता में आए हुए मोदी सरकार को 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार सहित भारतीय जनता पार्टी द्बारा समूचे देश में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. यह अभियान 15 मई से शुरु होकर 15 जून तक चलाया जाएगा. यहीं वजह रही कि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने पुणे के लिए रवाना होने से पहले मुंबई भाजपा को अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को पार्टी के साथ जोडने का निर्देश दिया था. साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों से भी अपना संपर्क बढाने हेतु कहते हुए पार्टी के सभी विधायकों व सांसदों को कामगारों, महिलाओं, युवाओं एवं सभी क्षेत्र के लोगों के साथ अधिक से अधिक संपर्क करने हेतु कहा था.
* मोदी-9 अभियान की समिति
संयोजक प्रवीण दरेकर, सहसंयोजक संजय कुटे, श्रीकांत भारतीय, जयकुमार रावल, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद धनंजय म्हाडिक, नीरंजन दावखरे, राणा जगजीतसिंह पाटिल, चित्रा वाघ, राहुल लोणीकर, श्वेता शालिनी.

Back to top button