चांदूर बाजार/ दि.1– पगडंडी रास्ते में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कल तहसील कार्यालय में भाजपाईयों ने डेरा आंदोलन किया था. उसका निषेध व्यक्त करते हुए आज प्रहार के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए हल्लाबोल आंदोलन शुरु किया.
पूरे महाराष्ट्र में सबसे अधिक पगडंडी रास्ते का काम चांदूर बाजार व अचलपुर तहसील में किया गया है. राज्य में प्रथम क्रमांक पर पगडंडी रास्ते का काम अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में शुरु है. पिछले 50 से 60 वर्ष में जो काम नहीं हुए वे पिछले दो वर्ष में हो रहे राज्यमंत्री बच्चू कडू ने यह काम मंजूर कराने में काफी मेहनत की है और 1 लाख 23 हजार रुपए में 1 किलोमीटर पगडंडी रास्ते में मिट्टी के काम करने का राज्य के इस निर्वाचन क्षेत्र का पहला प्रयोग है. इससे पहले अन्य जगह 1 किलोमीटर रास्ते के लिए 4 से 5 लाख रुपए का खर्च बताया जाता था. परंतु अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में व राज्य में पहली बार 1 किलोमीटर रास्ते के लिए केवल 1 लाख 23 हजार रुपए में प्रयोग सफल होते हुए दिखाई दे रहा है. इतने अच्छे पगडंडी रास्ते के काम शुरु रहते समय भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन कर रुपए कमाने का मानस बनाया है, ऐसा किसान व प्रहार के कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया. चांदूर बाजार में केवल भाजपा ही राज्यमंत्री बच्चू कडू को बदनाम करने का प्रयास कर रही है. इसलिए सही मायने में जांच होना बहुत जरुरी है. कौन झूठा है और कोैन सच्चा, दुध का दुध पानी का पानी होना चाहिए, उसकी जांच कर बदनाम करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग प्रहार के तहसील अध्यक्ष संतोष किटुकले व कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से की है.