भाजपा के नरेंद्र राउत का कांग्रेस में प्रवेश
सैकडों कार्यकर्ताओं समेत यशोमति ठाकुर को दिया समर्थन
* भाजपा को बडा झटका
अमरावती/दि.10-भाजपा की किसान विरोधी नीति और तिवसा तहसील की गुटबाजी से त्रस्त होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा जिला किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र राउत ने अपने सैकडों कार्यकर्ताओं समेत कांग्रेस में प्रवेश करते हुए यशोमति ठाकुर को समर्थन दिया है.
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के नेता तथा नैसर्गिक शेती सेल के मुख्य संयोजक और अमरावती विधानसभा प्रभारी नरेंद्र राउत ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रमुख उपस्थिति में सैकडों कार्यकर्ताओं समेत कांग्रेस में शामिल हुए. उनके प्रवेश से भाजपा को बडा झटका लगा है. राउत ने तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की महाविकास आघाडी की उम्मीदवार यशोमति ठाकुर को समर्थन देने से विरोधियों में खलबली मची है. नरेंद्र राउत भाजपा के जिला किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके है. उन्होंने अब तक विविध क्षेत्रों में काफी बडा काम किया है. तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना से आए नए उम्मीदवार को भाजपा ने उम्मीदवारी देने से नरेंद्र राउत नाराज हुए. भाजपा के कार्यकर्ताओं को विश्वास में न लेकर गुटबाजी की राजनीति होने से तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में नाराजगी निर्माण हुई थी. जिला नेतृत्व ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. पुराने अनुभवी और निष्ठावान लोगों को छोडकर भाजपा अपनी अडियल नीति पर अडिग है. कृषि उपज को उचित दाम नहीं, कार्यकर्ताओं की कीमत नहीं, इसलिए अपने सैकडों कार्यकर्ताओं समेत कांग्रेस में प्रवेश लेने की बात नरेंद्र राउत ने कही. मल्लिकार्जुन खरगे ने नरेंद्र राउत व उनके सहयोगियों को आगामी गतिविधियों के लिए शुभकामनाएं दी. तिवसा तहसील के भाजपा के सैकडों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने से तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में यशोमति ठाकुर की उम्मीदवारी को बल मिला है. गुरुकुंज मोझरी में हुई जनसभा में नरेंद्र राउत अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होने से कांग्रेसियों में खुशी का वातावरण निर्माण हो गया है.