भाजपा के नवनियुक्त शहराध्यक्ष नितिन धांडे ने संभाला अपना पदभार

आज पार्टी कार्यालय में हुआ पदग्रहण समारोह

* निवर्तमान शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे ने सौंपा जिम्मा
* पार्टीजनों की रही अच्छी-खासी उपस्थिति
* कल निकलनेवाली तिरंगा रैली पर भी हुआ विमर्श
अमरावती/दि.17 – हाल ही में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमरावती शहर जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए डॉ. नितिन धांडे ने आज राजापेठ परिसर स्थित भाजपा के शहर जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान शहराध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर निवर्तमान शहराध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने नवनियुक्त शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे को इस नियुक्ति के लिए बधाई देते हुए उन्हें शहराध्यक्ष पद का जिम्मा सौंपा. साथ ही उन्हें उनके कार्यकाल हेतु बधाई देने के साथ ही उनके नेतृत्व में पार्टी का अमरावती शहर में और अधिक विस्तार होने की उम्मीद जताई.
आज दोपहर राजापेठ स्थित भाजपा के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित पदग्रहण समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे व निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा, प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रदेश पदाधिकारी किरण पातुरकर व रविंद्र खांडेकर एवं किसान मोर्चा के ललित समदुरकर बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस समय सर्वप्रथम सभी उपस्थितों द्वारा भारत माता की प्रतिमा का पूजन किया गया. जिसके बाद निवर्तमान शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने पार्टी के नवनियुक्त शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे को अपना पदभार सौंपने के साथ ही अपने कार्यकाल दौरान पार्टीजनों की ओर से मिले साथ व सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार जताते हुए कृतज्ञता व्यक्त की तथा कहा कि, वे आगे भी पार्टी के प्रति समर्पित भाव से एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहेंगे.
वहीं इस समय पार्टी शहराध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार स्वीकार करते हुए डॉ. नितिन धांडे ने अपने पूर्ववती शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि, प्रवीण पोटे पाटिल के नेतृत्व में पार्टी ने अमरावती शहर सहित जिले में अपनी स्थिति जबरदस्त ढंग से मजबूत की है और मनपा के पिछले चुनाव में पार्टी ने रिकॉर्ड 45 सीटे जीती थी. ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है कि, प्रवीण पोटे पाटिल के अनुभवों का पार्टी को आगे भी निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा और पार्टी मनपा के आगामी चुनाव में पिछली सफलता को दोहराने के साथ ही 50 सीटे जीतेगी. इस समय नवनियुक्त शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने कहा कि, यद्यपी शहराध्यक्ष पद पर पार्टी के नियमानुसार प्रत्येक निश्चित अंतराल के बाद किसी नए चेहरे की नियुक्ति होती है. इसी परंपरा के तहत इस बार पार्टी ने उन्हें शहराध्यक्ष के तौर पर काम करने का मौका दिया है. परंतु वे अब भी खुद को पार्टी का सर्वसामान्य कार्यकर्ता ही मानते है और सबको साथ लेकर चलने में भरोसा रखते है. अत: शहर भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने खुद अपने आप को अध्यक्ष मानकर उनका साथ देना चाहिए. ताकि अमरावती शहर में भाजपा सबसे मजबूत स्थिति में रहेे.
इस पदग्रहण समारोह में प्रास्ताविक पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी जयंत डेहनकर, संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बादल कुलकर्णी तथा आभार प्रदर्शन मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति सचिन रासने द्वारा किया गया. इस अवसर पर पूर्व महापौर संजय नरवणे, पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू व चेतन पवार, पूर्व स्थायी सभापति राधा कुरील व विवेक कलोती, पूर्व गटनेता सुनील काले, पूर्व पार्षद बलदेव बजाज, श्रीचंद तेजवानी, लविना हर्षे, माधुरी राऊत, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, पद्मजा कौंडण्य, नूतन भुजाडे, माधुरी ठाकरे, अजय सारसकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष गंगा खारकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष ललित समदुरकर, पूर्व महामंत्री सतीश करेसिया, मंडल अध्यक्ष प्रफुल बोके, छोटू वानखडे, संतोष कावरे, भारती गुहे, वीरेंद्र ढोबले, श्रीकांत धानोरकर व मनीष चौबे सहित विवेक चुटके, मंगेश खोंडे, गजानन देशमुख, श्याम पाध्ये, शैलेंद्र मिश्रा, तृप्ती वाठ, जया माहोरे, तुषार चौधरी, श्याम साहू, सदू पुनशी, मोहनलाल मंदानी, प्रमोद राऊत, सुरेंद्र बुरंगे व नीलेश काजे के साथ ही भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* अबकी बार भाजपा का होगा महापौर
इस पदग्रहण समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, इस बार मनपा के चुनाव में भाजपा ही सबसे बडी पार्टी रहेगी और बिना किसी सहारे के स्पष्ट बहुमत के दम पर महानगर पालिका में भाजपा का ही महापौर बनेगा. ऐसे में भाजपा को अमरावती महानगर पालिका के चुनाव में किसी अन्य पार्टी के साथ युति करने कोई जरुरत ही नहीं पडेगी.

Back to top button