आज भाजपा के ओबीसी जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
अमरावती/दि.27– सर्वसामान्य जनता की सेवा करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समाज के अंतिम घटक तक पहुंचाने व अन्यायग्रस्त जनता को न्याय दिलाने हेतु भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविराज देशमुख के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन आज 26 जनवरी को शाम 6 बजे मालटेकडी के पीछे स्थित माउली कॉम्प्लेक्स में होने जा रहा है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अरुण अडसड की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रहे इस समारोह में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों इस जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे, विधायक व भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल वर्धा संसदीय क्षेत्र के सांसद रामदास तडस, भाजपा ओेबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष संजय गाते, प्रभारी प्रदेशाध्यक्ष आशीष देशमुख, विदर्भ संगठन मंत्री उपेंद्र कोठीकर, विधायक रामदास अंबाडकर व प्रताप अडसड तथा पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता उपस्थित रहेंगे.
साथ ही इस समय विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक साहेबराव तट्टे, रमेशचंद्र बुंदिले व प्रभुदास भिलावेकर, भाजपा के वर्धा लोकसभा संपर्क प्रमुख सुमित वानखडे, अमरावती लोकसभा प्रमुख जयंत डेहनकर, अमरावती जिला भाजपा महिला आघाडी की प्रभारी सविता भाकरे, प्रदेश सदस्य किरण महल्ले, निवेदिता चौधरी दीघडे, तुषार भारतीय, किरण पातुरकर, रवि खांडेकर, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, ओबीसी मोर्चा के महामंत्री गजानन कोल्हे, ललीत समदुरकर, भाजयुमो के महामंत्री बादल कुलकर्णी, ओबीसी आघाडी के लोकसभा संपर्क प्रमुख जयंत आमले, ओबीसी महिला आघाडी की लोकसभा संपर्क प्रमुख सुरेखा लुंगारे, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव योगेश वानखडे व नीलेश देशमुख, किसान आघाडी के जिलाध्यक्ष संजय घुलक्षे, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एड. पद्माकर सांगोले, शहराध्यक्ष कुणाल टिकले, पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख संजय इंगले व महिला मोर्चा जिलाध्यख अनिता तिखिले उपस्थित रहेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए रविराज देशमुख मित्र परिवार द्वारा सभी संबंधितों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.