अचलपुर /दि. 21– भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और शक्ति फाउंडेशन के प्रमुख एड. प्रमोद सिंह गड्रेल ने असंख्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना के मुख्य नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में नागपुर में शिवसेना में प्रवेश लिया. देवगिरी बंगले पर बुधवार शाम यह प्रवेश हुआ.
अचलपुर-परतवाडा शहर सहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रबल हिंदुत्व की लहर निर्माण करने में महत्व की भूमिका निभानेवाले एड. गड्रेल बंधु और उनके समर्थकों ने बडा कदम उठाते हुए बीजेपी को रामराम किया. राज्य के मंत्री भरतसेठ गोगावले, सांसद संदीपान भुमरे, शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल की उपस्थिति में गड्रेल ने धनुष्यबाण उठाया. इस समय शिवसेना जिला प्रमुख निशांत हरणे, महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, युवा सेना जिला प्रमुख और अचलपुर विधानसभा संयोजक प्रीतेश अवघड, अचलपुर तहसील प्रमुख विवेक महल्ले, धारणी तहसील प्रमुख शैलेश मालवीय, उपजिला प्रमुख सुनील केणे, कोमल बद्रे, महिला सेना जिला प्रमुख रेखा खारोडे, शहर प्रमुख वृंदा मुक्तेवार सहित अनेक पदाधिकारी और शिवसैनिक की उपस्थिति रही. एड. गड्रेल के साथ अब अचलपुर और मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के हजारों सहकारी और पदाधिकारी शिवसेना में आएंगे, ऐसा कहा जा रहा है. गड्रेल ने हाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अचलपुर की उम्मीदवारी मांगी थी. किंतु पार्टी ने उन्हें उम्मीदवारी नहीं दी. गड्रेल ने निर्दलीय चुनाव लडा.