अमरावतीमुख्य समाचार

भाजपा ने किया पंजाब सरकार का निषेध

राजकमल चौक पर जबर्दस्त नारेबाजी व प्रदर्शन

अमरावती/दि.7- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के समय उनकी सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार द्वारा बेहद गंभीर स्वरूप की चूक की गई. जिसे अक्षम्य लापरवाही बताते हुए भाजपा की अमरावती शाखा द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीतसिंह चन्नी व वहां की कांग्रेस सरकार का निषेध किया गया. इस हेतु स्थानीय राजकमल चौराहे पर भाजपा की अमरावती शाखा द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की गई.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में आयोजीत इस धरना प्रदर्शन में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के कृत्य को राजनीति का निम्नतम स्तर बताया. साथ ही पंजाब सरकार व पंजाब के कांग्रेसी मुख्यमंत्री चरणजीतसिंह चन्नी के लापरवाहपूर्ण व्यवहार का निषेध करते हुए जबर्दस्त नारेबाजी भी की. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर सहित सर्वश्री गजानन देशमुख, धीरज बारबुध्दे, लता देशमुख, सुहास ठाकरे, माधुरी ठाकरे, सविता ठाकरे, किरण देशपांडे, सागर महल्ले, वंदना मडगे, संगीता बुरंगे, लवीना हर्षे, रिटा मोकलकर, किशोर जाधव, राहुल जाधव, डॉ. वीरेंद्र ढोबले, अविनाश देउलकर, मनोज काले, जीतू भुजबल, अजय सारस्कर, आशिष अतकरे, बरखा भोज्जे, रमेश धमई, निलेश काजे, विवेक चुटके, प्रकपाश सरदार, प्रकाश घाटे, प्रवीण कौंडण्य, संजय कटारिया, सतनामकौर हुडा, तृप्ती वाठ व संजय वानखडे सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button