अमरावती

सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए भाजपा का जनसंपर्क अभियान

गोपाल चंदन का कथन

दर्यापुर / दि. 29- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को 9 साल पूरे हो गए है. इस उपलक्ष्य में मोदी सरकार के निर्णय, विकास कार्य और जनहित योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में महा-जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलाया जा रहा है. इसी श्रृंखला में दर्यापुर में आयोजित कार्यक्रम में दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी प्रमुख गोपाल चंदन ने कहा कि, सेवा सुशासन और गरीबों के कल्याण के लिए भाजपा का जनसंपर्क अभियान है. इस अवसर पर सरकार के विविध योजनाओं की जानकारी दी गई. मोदी 9 संबंध में पूर्व तहसील अध्यक्ष विजयराव मेंढे, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुंडलवाल ने लाभार्थियों को मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव माणिकराव मानकर ने की. इस समय किसान नेता अरविंद नलकांडे, दर्यापुर कृउबा समिति के संचालक मनिष पाटील कोरपे, पूर्व उपसभापति नरेंद्र ब्राह्मणकर, अशोक भुतडा, सुधाकर हातेकर, ओम शर्मा, डॉ.तायडे, पाथरे, श्याम ठाकरे, उपस्थित थे. कार्यक्रम में सतीश देशमुख ने भाजपा में प्रवेश किया. प्रस्तावना भाजपा शहर अध्यक्ष रवींद्र ढोकणे ने रखी. संचालन प्रा.गजानन सरदार ने किया. आभार मनीष पाटील कोरपे ने माना.

Back to top button