
अमरावती – दि.29 भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रा. नरेंद्र राउत के नेतृत्व में आज किसानों से संबंधित विविध मांगों के निवेदन जिलाधीश को सौंपा गया. जिसमें कहा गया कि, इस बार सभी जगह पर अत्याधिक बरसात होने से किसानों का न भरने वाला नुकसान हुआ है. इसलिए जिले में गीला अकाल घोषित करने और किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की गई. निवेदन देते समय आनंद बोके, प्रदीप ढवले, अशोक बोके, निलिमा बोके, मयूर खापरे, जयकुमार बोके, अशोक अर्डक, आकाश साबले, नितीन डवंगे, उमेश बोरकर, विनोद ढाकुलकर, नरेश वानखडे, मुरलीधर डहाके, मोहन ठाकरे, गंगाधर चौधरी, विनोद शेलके, राजेश वाटाणे, प्रवीण कुंडलकर, घनश्याम वाठोडे, नरेश बरवे, राजेंद्र भस्के, सुभाष हरणे, रामदास कटाले, ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे.