अमरावती

राज्य में मंदिर शुरु करने के आंदोलन को भाजपा का समर्थन

  • धार्मिक संस्थाओं का कल राज्यव्यापी घंटानाद आंदोलन

  • कार्यकर्ताओं से शामिल होने का आहवान किया शहर अध्यक्ष पातुरकर ने

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.२८- राज्य के धार्मिक स्थल शुरु किए जाने के मांगो को लेकर कल राज्य की विविध धार्मिक संस्था व प्रमुख मंदिरों द्वारा कल राज्यव्यापी घंटानाद आंदोलन किया जाएगा. इस घंटानाद आंदोलन को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थन दिया गया है. ऐसी जानकारी प्रदेशध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटील ने बुधवार को दी. कल सुबह ११ बजे से संपूर्ण राज्यभर में यह आंदोलन किया जाएगा. जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को इस आंदोलन में शामिल होने का आहवान भी प्रदेशध्यक्ष पाटील द्वारा किया गया. चंद्रकांतदादा पाटील ने कहा कि आंदोलन में सहभागी कार्यकर्ताओं को चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा व शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन भी अनिवार्य होगा. केंद्र शासन द्वारा देश के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए है. जिसमें देश के मंदिर खुल गए है. किंतु राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलने की अभी तक अनुमति नहीं दी गई जिसमें कल धार्मक संस्थाओं द्वारा एक दिवसीय घंटानाद आंदोलन किया जाएगा और धार्मिक स्थल खोले जाने की मांग की जाएगी.
राज्य की विविध धार्मिक संगठनाओं द्वारा व प्रमुख मंदिरों द्वारा किए जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन को प्रदेश भाजपा द्वारा समर्थन दिया गया. जिसमें राज्यभर के कार्यकर्ता भी शामिल होगें. राज्य में स्थित मंदिरों व तीर्थक्षेत्रों से सैकडों नागरिकों की उपजीविका चलती है. तीर्थस्थल व मंदिर पिछले ६ माह से बंद है. जिससे संबंधित लोगों का काम ठप पड गया है. राज्य सरकार सहानुभूति दर्शाकर विचार कर मंदिरों व तीर्थक्षेत्रों को शुरु करने की अनुमति दें ऐसी मांग आंदोलन में की जाएगी. इस राज्यव्यापी आंदोलन में शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं से शामिल होने का आहवान शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर ने किया. यह आंदोलन कल ११ बजे से राज्यभर में किया जाएगा. ऐसी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटील ने दी.

Related Articles

Back to top button