अमरावती

शानदार रही भाजपा की तिरंगा बाईक रैली

भाजपा के सैंकडों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

नागरिकों का भी रहा स्वयंस्फूर्त सहभाग
अमरावती-/दि.10  स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी अमरावती शहर की पहल से मंगलवार को स्थानीय दशहरा मैदान से भव्य तिरंगा बाईक रैली निकाली गई. जिसमें भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही शहर के हजारों लोग स्वयंस्फूर्त रूप से सहभागी हुए. इस बाईक रैली में हर कोई अपने दुपहिया वाहन लेकर शामिल हुआ. जिसके चलते रैली में सैंकडों की संख्या में बाईक दिखाई दी. इस रैली में सबसे आगे टाटा एस गाडी में डीजे रखकर बजाया जा रहा था, जिस पर देशभक्ति गीत बजाये जा रहे थे. रैली के साथ यह डीजे शहर के लगभग हर मुख्य चौक से गुजरा. जिससे समूचा शहर देशभक्ति के रंग में रंगता नजर आया. रैली करीबन 500 मीटर लंबी थी. जिससे ट्रैफिक जाम का मंजर भी नजर आया.
रैली में सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सफेद कपडों में नजर आए. सभी के हाथ में तिरंगा था. कुछ लोगोें ने तिरंगा रंग के दुपट्टे और पगडियां भी धारण की थी. दशहरा मैदान से निकली रैली पर भाजपा कार्यालय के समक्ष, राजकमल चौक, मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक और जवाहर गेट के पास पुष्पवर्षा की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस पुष्पवर्षा में करीब 10 से 12 किलो फूलों का उपयोग किया गया.
रैली में युवक, महिला, विद्यार्थी, व्यापारी जैसे समाज के विविध भागों से आनेवाले लोगों ने भाग लिया. कई चौक-चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली का स्वागत आतिशबाजी से किया. रैली में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए जा रहे थे. सभी उत्साह से भरपूर दिखाई दिए.
* पुलिस का रहा कडा बंदोबस्त
अमरावती में इतनी लंबी और भव्य बाईक रैली कई दिनों के पश्चात देखने को मिली. रैली को अबाधित रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने दशहरा मैदान से इर्विन की ओर जानेवाले रास्ते को आम आवाजाही के लिए बंद कर रखा था तथा कहीं पर भी किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो, इस बात के मद्देनजर हर मोड और चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस और शहर पुलिस के दस्ते यातायात का प्रबंधन करते नजर आए. बाइक काफिले के समक्ष तीन पुलिस गाडियों ने और रैली के मध्य मौजूद कई पुलिस कर्मियोें ने रैली को संतुलित रखा. दशहरा मैदान से निकली रैली राजापेठ, राजकमल, जयस्तंभ चौक होते हुए मालवीय चौक पहुंची. वहां भारत पेट्रोलियम पंप से यू टर्न लेकर गोपाल किराणा के सामने से चित्रा चौक, जवाहर गेट, गांधी चौक, रविनगर, चांडक सात्विक के बाजू से होते हुए नवाथे चौक और वहां से फिर दशहरा मैदान पहुंची. बाईक रैली का वहीं समापन किया जाना था, लेकिन विधायक प्रवीण पोटे के आदेशों से रैली दशहरा मैदान होते हुए फिर रूक्मिणी नगर के लिए रवाना हुई. रूक्मिणी नगर की ओर प्रस्थान करती रैली कल्याण नगर, रूक्मिणी नगर, इर्विन चौक होते हुए राजकमल, दशहरा मैदान तक पहुंची. जहां रैली का समापन हुआ.
रैली में भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, विधायक प्रवीण पोटे, रवींद्र खांडेकर, जयंत डेहनकर, तुषार भारतीय, चेतन गावंडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. रैली का संयोजन अजय सामदेकर ने किया. बाईक रैली में प्रवीण वैश्य, लता देशमुख, मिलींद बांबल, प्रणित सोनी, गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, दीपक खताडे, दीपक पोहेकर, राजेश आखेगांवकर, रविकिरण वाघमारे, तुषार वानखडे और निलेश काजे सक्रिय भूमिका निभाते नजर आए. रैली में संध्या टिकले, राजु राजदेव, सुरेखा लुंगारे, रीता मोकलकर, संगीता बुरंगे, रेखा भूतडा, अलका सप्रे, देवांगना लकडे, अपर्णा सवाई, ज्योती वैद्य, सुनील काले, राजेश पड्डा, संजय नरवणे, वंदना नांदुरकर, लखन राज, अशोक नागवानी, योगेश ठाकरे, भारती गुहे, गंगा खारकर, सचिन नाईक, सदु पुंशी, डॉ. वीरेंद्र ढोबले, सतनामकौर हुडा, रोशनी वाकले, प्रतिभा तिडके, सचिन, आकाश कविटकर, नीलेश शिरभाते, अजय सारस्कर, स्वप्नील साटोटे, संजय शादी, किरण देशपांडे, विवेक चुटके, रूपेश दुबे, रोहित काले, वंदना हरणे, नीलेश लामकाणे, डॉ. प्रताप तिडके, जयंत चौधरी, रवि घुरडे, संतोष माहोरे, सतीश करेसिया, सुहास ठाकरे, श्याम पाध्ये, वंदना हरणे, मो. एजाज अखतर, शैलेंद्र मिश्रा, राजेश किटुकले, श्रीचंद तेजवानी, अनिल पुरानीक, राम जोशी, ओमप्रकाश चौहान, अंभोरे गुरूजी, संगीता गायकवाड, सचिन नाईक, शुभम वैष्णव, कार्तिक सामदेकर, योगेश ठाकरे, श्रीकांत धानोरकर, मनोज काले, रोहित काले, भाग्यश्री देशमुख, प्रतिभा तिडके, जगदीश कांबे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित हजारों शहरवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button