अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा की सुनामी आयी और विपक्ष बह गया

जिलाध्यक्ष व सांसद अनिल बोंडे ने पार्टी की जीत पर जतायी खुशी

* कहा – राज्य की जनता ने नरेंद्र व देवेंद्र पर जताया अपना पूरा भरोसा
अमरावती/दि.23 – इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरह से भारतीय जनता पार्टी की सुनामी लहर चली जिसमें विपक्षी दल व गठबंधन पूरी तरह से बह गये और भाजपा सहित महायुति में स्पष्ट बहुमत हासिल किया. जिसका सीधा मतलब है कि, राज्य की जनता ने नरेंद्र व देवेंद्र की जोडी पर अपना पूरा भरोसा जताया है. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अमरावती जिले के 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा को मिली जीत पर भी खुशी जतायी और कहा कि, आज पार्टी के सामान्य कार्यकर्ताओं को विधायक बनने का मौका मिला है. यह बेहद खुशी वाली बात है.
अमरावती जिले सहित राज्य में भाजपा एवं महायुति को चुनावी सफलता मिलने के बाद अपने आवास पर अपने समर्थकों के साथ इस जीत का जश्न मनाते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद व जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, अमरावती जिले में भाजपा ने 5 सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे किये थे और पांचों ही सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत हुई है. साथ ही 4 बार के विधायक बच्चू कडू, 3 बार की विधायक यशोमति ठाकुर व एक से अधिक बार विधायक रह चुके राजकुमार पटेल जैसे दिग्गज नेताओं को भाजपा के नये-नवेले चेहरों ने घर का रास्ता दिखा दिया है. इसके अलावा दर्यापुर में महायुति प्रत्याशी की हार पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल बोंडे का कहना रहा कि, यदि वहां पर भाजपा द्वारा अपने पूर्व विधायक रमेश बुंदिले को प्रत्याशी बनाया गया होता, तो उस छठवीं सीट पर भी भाजपा की ही जीत होती. साथ ही पूरे अमरावती जिले में महायुति प्रत्याशियों का ही कब्जा रहा होता. क्योंकि जहां पांच सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीते है, वहीं दो सीटों पर महायुति के घटक दलों के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है और अमरावती जिले में महाविकास आघाडी के तहत शिवसेना उबाठा को केवल दर्यापुर की एकमात्र सीट मिली है.
इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष व सांसद डॉ. अनिल बोंडे का कहना रहा कि, राज्य की लाडली बहनों ने अपने लाडले ‘देवा भाउ’ पर पूरा भरोसा जताया है. ऐसे में भाजपा द्वारा निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे किया जाना चाहिए. इसके साथ ही सांसद अनिल बोंडे ने चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस द्वारा किये गये दौरो को इस जीत का श्रेय दिया है.

Related Articles

Back to top button