अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोर्शी से भाजपा के उमेश यावलकर होंगे प्रत्याशी, विधायक भुयार का पत्ता कटा

दोपहर तक भाजपा ने नहीं की थी अधिकृत घोषणा

* डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने यावलकर को काम पर लगने कहा
* मोर्शी-वरुड विधानसभा क्षेत्र में इस बार हुआ बडा उलटफेर
* महायुति में अजीत पवार गुट वाली राकांपा को लगा बडा झटका
अमरावती/मोर्शी/दि.25 – जिले की मोर्शी-वरुड विधानसभा सीट इस बार महायुति के तहत अजीत पवार गुट वाली राकांपा के हिस्से में छूटेगी, ऐसा अब तक लगभग तय माना जा रहा था. लेकिन ऐन समय पर हुए एक बडे उलटफेर के चलते यह सीट महायुति के तहत भाजपा के कोटे में छूटी है और भाजपा ने मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व पार्षद उमेश यावलकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसे क्षेत्र की राजनीति में एक बडा उलटफेर माना जा रहा है. वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, महायुति के तहत अपना पत्ता कट जाने के चलते क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार द्वारा अब क्या कदम उठाया जाता है.
बता दें कि, मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र में माली समाज के मतदाताओं की बहुतायत है तथा उमेश यावलकर भी माली समाज से वास्ता रखते है और उनकी क्षेत्र की राजनीति पर भी बेहद मजबूत पकड है. इसके अलावा मूलत: वरुड क्षेत्र के निवासी रहने वाले यावलकर परिवार को पूरे निर्वाचन क्षेत्र में काफी रसूखदार भी माना जाता है और यावलकर बंधुओं का इस क्षेत्र में अच्छा खासा दबदबा भी है. जिसके चलते इस बार उमेश यावलकर द्वारा इस क्षेत्र से भाजपा की टिकट हेतु दावा किया गया था. वहीं दूसरी ओर महायुति के तहत मौजूदा विधायक को ही टिकट देने के संदर्भ में तय की गई नीति के चलते मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र पर अजीत पवार गुट वाली राकांपा द्वारा अपने समर्थक विधायक देवेंद्र भुयार के लिए इस सीट पर अपना दावा किया गया था. साथ ही विधायक देवेंद्र भुयार के लिए अजीत पवार गुट वाली राकांपा के नेता व डेप्यूटी सीएम अजीत पवार भी करीब दो बार मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर चुके है. लेकिन इसके बावजूद यह सीट महायुति के तहत भाजपा के कोटे में छूटी है और भाजपा ने मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र से उमेश यावलकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
यद्यपि मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र को भाजपा के कोटे में रखने और उमेश यावलकर को इस निर्वाचन क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाये जाने के संदर्भ में दोपहर बाद तक भाजपा द्वारा कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी. लेकिन पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खुद प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह सीट भाजपा के कोटे में रहने की जानकारी देते हुए उमेश यावलकर को काम पर लगने का निर्देश दिया है. साथ ही पता चला है कि, आज शाम तक भाजपा द्वारा इस संदर्भ में अधिकृत घोषणा करते हुए कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button