अमरावती

जिले में भाजपा का 208 ग्रामपंचायतोंं पर निर्विवाद वर्चस्व

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी (Shivray Kulkarni) का दावा

अमरावती/दि.21 – जिले के ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने महाविकास आघाडी को नकार है, ऐसा रहते हुए भी हमारी जीत होने के झूठे दावे महाविकास आघाडी की ओर से किये जाते है. जिले की 553 ग्रामपंचायतों में से 341 ग्रामपंचायतें जीतने का कांग्रेस का दावा झूठा व काल्पनिक है. कांग्रेस ने 341 ग्रामपंचायतों की सदस्यों की सूची जाहिर करनी चाहिए. भाजपा ने जिले की 553 में से 208 ग्रामपंचायतों पर निर्विवाद वर्चस्व स्थापित किया है, इस तरह का दावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने किया है.
तीनों दलों की महाविकास आघाडी सरकार राज्य में है तथा जिले में दो मंत्री रहते हुए भी जिले का विकास खो चुका है. भाजपा ने जिले भर की कुछ ग्रामपंचायतों में अपने बल पर चुनाव लढा तो कुछ जगह अन्य राजनीतिक दलों के साथ आघाडी कर जिले में भाजपा ने सफलता हासिल की. ग्रामपंचायत चुनाव यह राजनीतिक पहिया है. भाजप ने अंतिम व्यक्ति की दखल लेने के कारण ही जिलेभर में 2 हजार 61 सदस्य निर्वाचित हुए है, इस तरह का दावा भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने किया है.
जिले में भाजपा को मिले बहुमत से ज्यादा ग्रामपंचायतों में भाजपा के सरपंच रहेेंगे. महाविकास आघाडी के दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पडा. उसमें शिवसेना के श्याम देशमुख, आशिष धर्माले, मनोज देशमुख, बलवंत वानखडे के लेहगांव स्थित पैनल को हार का सामना करना पडा है. इस कारण जिले के ग्रामीण मतदाताओं ने महाविकास आघाडी के नेताओं के विरोध में जनमत दिखाया, इस तरह का दावा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने की है. पत्रकार परिषद में प्रवीण तायडे, राजेश पाठक, सुमित पवार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button