अमरावतीमुख्य समाचार

स्नातक चुनाव में भाजपा की जीत अभी से पक्की

प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटील के पक्ष में है माहौल

* किसी भी दल के पास टक्कर देने लायक दमदार प्रत्याशी नहीं
* पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील का दावा
अमरावती/ दि. 23- आगामी 30 जनवरी को विधान परिषद की सीट के लिए होने जा रहे अमरावती संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटील की जीत आज से और अभी से तय है. इसकी दो वजहें हैं, एक तो भाजपा का स्नातक मतदाता पंजीयन अभियान बेहद शानदार रहा, वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटील को टक्कर देने लायक कोई प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है, इस आशय का विश्वासपूर्ण प्रतिपादन पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने किया.
विधान परिषद चुनाव के संदर्भ में दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने कहा कि, वे स्वयं विगत कुछ समय से जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों का दौरा कर रहे है. साथ ही उन्होंने कुछ ग्रामीण इलाकों में भी जाकर स्नातक मतदाताओं से संपर्क किया. इसके तहत उन्हें सभी स्थानों पर डॉ. रणजीत पाटील के लिए बेहत सकारात्मक प्रतिसाद मिला. पूर्व राज्यमंत्री पोटे के मुताबिक इससे पहले गृहराज्यमंत्री रह चुके डॉ. रणजीत पाटील के विगत 12 वर्षों का कार्यकाल काफी शानदार रहा और उनके व्दारा स्नातकों के हितो सहित संभाग के विकास हेतु किये गए काम भी काफी उल्लेखनीय रहे. ऐसे में विपक्ष व्दारा डॉ. पाटील के कार्यकाल में कोई काम नहीं होने को लेकर लगाए जाने वाले आरोपो में कोई तथ्य नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उच्च विद्याविभूषित डॉ. रणजीत पाटील अपने आप में बेहद सुसंस्कृत व विनम्र व्यक्ति है तथा सार्वजनिक जीवन में काफी कम बोलते है, लेकिन जब बात स्नातकों की हितों और संभाग की समस्याओं की आती है, तो हमने उन्हें विधान परिषद में काफी हद तक मुखर होते भी देखा है. विधायक प्रवीण पोटे के मुताबिक आम चुनावों की तुलना में विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव काफी अलग होता है. इसमें कोई मुद्दा उछालकर किसी तरह की लहर पैदा नहीं की जा सकती. क्योंकि इस चुनाव में कम से कम स्नातक की पदवी प्राप्त पढे-लिखे व पेशेवर मतदाताओं व्दारा मतदान किया जाता है, जो सारी बातों तथा प्रत्याशी की काबिलियत व क्षमता को देखने, जांचने एवं परखने के बाद बडी समझदारी के साथ मतदान करते है. ऐसे में इस समय स्नातक मतदाओं के मूड व मानसिकता को देखकर स्पष्ट है कि, एक बार फिर संभाग के स्नातक मतदाताओं व्दारा भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटील को ही अपनी पहली पसंद का वोट दिया जाएगा. क्योंकि डॉ. रणजीत पाटील से ज्यादा शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं काबिलियत रखने वाला कोई दूसरा प्रत्याशी इस समय मैदान में नहीं है. अत: पहली पसंद के अधिक से अधिक वोट डॉ. रणजीत पाटील को ही मिलेंग, यह बात अभी से तय है.

Related Articles

Back to top button