अमरावती

तीन राज्यों में भाजपा की जीत का धारणी में जश्न

पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर व धारणी शहराध्यक्ष श्याम गंगराडे के नेतृत्व में आयोजन

धारणी/ दि. 4– देश के तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को मिली शानदार जीत के बाद रविवार को दोपहर में धारणी शहर में पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर व भाजपा शहराध्यक्ष श्याम गंगराडे के नेतृत्व में धारणी शहर में जल्लोष किया गया. इस अवसर पर बाजे गाजे के साथ पटाखे फोडकर जोरदार आतिशबाजी की गई और भव्य रैली भी निकाली गई.

रविवार को सुबह से ही देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के घोषित होनेवाले नतीजो की तरफ सभी का ध्यान केंद्रित था. मध्यप्रदेश में जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए छत्तीसगढ और राजेस्थान राज्य में कांग्रेस की सत्ता हथियाकर भाजपा ने शानदार जीत हासिल की. जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपना समर्थन किया. इस कारण इन दोनों राज्यों में भी भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला. जीत की इस खुशी में धारणी शहर के बस स्टैंड चौक के पास होली चौक पर श्याम गंगराडे के नेतृत्व में जल्लोष किया गया. बाजे गाजे के साथ पटाखो फोडकर व मिठाईयां बांटकर भव्य रैली निकाली गई साथ ही जयघोष भी किया गया. कार्यकर्ता हाथों में भाजपा का झंडा लहराते हुए दिखाई दिए. धारणी की सीमा पर मध्यप्रदेश के नेपानगर निर्वाचन क्षेत्र आदिवासी आरक्षित सीट से मंजू राजेंद्र दादू 44 हजार से निर्वाचित होने पर आदिवासियों ने इस जल्लोष के समय खुशी का इजहार किया. जल्लोष कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष गुप्ता, नालमवार, डॉ. सुरेंद्र पटेल, लक्ष्मण जांबेकर, गोपाल राठोड, सुशील गुप्ता, राजा पाटिल, आप्पा पाटिल, महेश मालवीय, अशोक केदार, रामकृष्ण सोनोने, गुल्लू खारवे, अजीज खान, संदीप राउत, दीपक मालवीय, सुधाकर पकडे, धोडीबा मुंडे, अंकित गुप्ता, अंबर बनसोड, विवेक नवलाखे, दिलीप पटेल, संगीता खारवे, मालती कासदेकर, दुबे, दुर्गा बिसंदरे, सुधाकर पकडे, लोकेश धनेवार, महेश मालवीय, विशाल पुरी, धमेंद्र सोनी, लकी मौड, गोविंद खरे समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button