अमरावती

विद्यार्थियों पर लाठी चार्ज का निषेध किया भाजयुमो ने

शैक्षणिक शुल्क वापस करने की मांग कर रहे थे पालकमंत्री से

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – पिछले अनेक दिनों से राज्यभर के विद्यार्थियों की परीक्षा न लेकर परीक्षा शुल्क जमा कर लिया गया था. राज्य में कोरोना के संकट (Corona crisis in the state) से सभी की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. जिसमें शैक्षणिक शुल्क वापस करे व शुल्क कम करें ऐसी मांग विद्यार्थियों ने पालकमंत्री अब्दुल सत्तार से की. जिसमें इन विद्यार्थियों पर पालकमंत्री अब्दुल सत्तार के सामने धुलिया पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया. जिसका निषेध भारतीय जनता युवा मोर्चा अमरावती जिला (Bharatiya Janata Yuva Morcha Amravati District) की ओर से किया गया. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विद्यार्थियों पर किए गए लाठी चार्ज का निषेध किया गया और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जिलाधिकारी के मार्फत निवेदन भी सौंपा गया. इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष मेन, रिषभ भुतडा, प्रशांत शेगोकार, राहुल पाचरे, रवि गोडे, प्रवीण ठाकुर, सतीश वानखडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button