अमरावती

भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ता धमके विद्यापीठ पर

महाविद्यालयों द्बारा जबरन वसूली जा रही फिस का किया विरोध

  • कुल सचिव को दिया सात दिन का अल्टीमेटम

अमरावती/दि.4 – संत गाडगेबाबा विद्यापीठ पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर महाविद्यालयों द्बारा विद्यार्थियों से जबरन वसूली जा रही फिस का विरोध करते हुए रोके जाने की मांग की. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटिल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय द्बारा किसी भी विद्यार्थी से जबरन फिस न वसूले जिससे विद्यार्थियों व पालकों को मानसिक परेशानी न उठानी पडे. किसी भी स्तर पर महाविद्यालय प्रवेश व परीक्षा फिस माफ करवाए जाने की मांग को लेकर भाजयुमो प्रदेश सचिव सोपान कनेरकर के नेतृत्व में कुलसचिव तुषार देशमुख से चर्चा की गई.
भाजयुमों के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना की वजह से सभी की आार्थिक स्थिति बिगड चुकी है. लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों मे ंउद्योग व्यवसाय ठप हो चके है. विद्यार्थियों की शैक्षणिक सुविधा व अन्य सुविधा पर विपरित परिणाम हो रहा है. जिसकी वजह से परीक्षा शुल्क माफ करे. इसके पहले भी इस संदर्भ में कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर को निवेदन दिया गया था. किंतु किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की अब भी विद्यार्थियों से जबरन फिस वसूली जा रही है.
ऐसे में विद्यार्थी व पालकों की जान को कुछ हो गया तो इसका जवाबदार कौन रहेगा ऐसा सवाल भाजयुमो प्रदेश सचिव सोपान कनेरकर ने उपस्थित किया. सात दिनों के भीतर निर्णय लेकर जबरन फिस वसूली बंद की जाए ऐसा भी अल्टीमेटम भाजयुमों द्बारा दिया गया. इस समय भाजयुमो महामंत्री सागर महल्ले, भूषण हरकुट, अंकित चुंबले, ऋषिकेश देशमुख, जिला उपाध्यक्ष सचिन इंगले, अंकुश सिलसकर, ओबीसी सेल उपाध्यक्ष केवल ढेंगेकर, अल्पेश जुनघरे, शुभम वैष्णव, विद्यार्थि विभाग संयोजक जयेश गायकवाड, कुणाल वेरुलकर, कर्ण धोटे, धवल पोपट, सौरभ किटूकले, दिपेश विछारिया उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button