अमरावती

अंजनगांव में भाजयुमो का राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन

पेट्रोल व डीजल पर लगाए गए टैक्स का जताया निषेध

* तहसीलदार को सौंपा निवेदन
अंजनगांव सुर्जी / दि.28- भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटिल के निर्देशानुसार तथा भाजपा जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी के मार्गदर्शन में व पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, पूर्व नगराध्यक्ष कमलकांत लाडोले, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीष मेन, तहसील अध्यक्ष रवि गोले, शहर अध्यक्ष हर्षल पायघन के नेतृत्व में राज्य सरकार व्दारा डीजल व पेट्रोल पर लगाए गए अधिक टैक्स को लेकर निषेध व्यक्त कर आंदोलन किया गया. राज्य सरकार से पेट्रोल, डीजल पर लगाए गए टैक्स को कम करने की मांग की.
भाजयुमो कहना है कि, पेट्रोल व डीजल पर केंद्र सरकार व्दारा टैक्स कम कर दिया गया है. यह टैक्स केवल 19 रुपए है किंतु राज्य सरकार 29 रुपए लगा रही है, जिसकी वजह से पेट्रोल व डीजल के दाम बढ गए है. इसके लिए जवाबदार केंद्र सरकार नहीं बल्कि राज्य सरकार है. राज्य सरकार ने राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया, टैक्स पर 1 रुपए भी कम नहीं किया. पेट्रोल व डीजल की कीमत पर 50 प्रतिशत कटौती की जाए ऐसी मांग निषेध आंदोलन के दरमियान भाजयुमो व्दारा की गई.
भाजयुमो व्दारा इस संदर्भ में तहसीदार अभिजीत जगताप को निवेदन भी सौंपा गया. निवेदन सौंपते समय भाजपा शहर महासचिव राजेंद्र रेखाते, संदीप राठी, भास्कर माकोडे, संतोष काले, गजानन कालमेघ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजानन कालमेघ, पंस. सदस्य नितिन पटेल, केशवराव कलमकर, नंदकिशोर काले, विनोद दुर्गे, विक्रम पाठक सहित भाजयुमो,भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button