अमरावती

बाबरी शहादत दिवस पर मनाया काला दिन

मुस्लिम लीग कार्यकर्ताओं ने काले वस्त्र धारण कर किया निषेध

अमरावती /दि.6– 6 दिसंबर 1992 को देश में बाबरी मस्जिद को शहीद कर की गई थी. इसी की शहादत दिवस के अवसर पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग हर वर्ष यह 6 दिसंबर को ब्लैक डे के रुप में मानता है. जिसके चलते आज सुबह 11 बजे पठान चौक, स्थित रारानी मेडिकल के सामने निषेध सभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान लीग कार्यकर्ताओं ने काले वस्त्र धारण कर बाबरी मस्जिद शहादत पर निषेध जताया.

बुधवार की सुबह 11 बजे शहादत अवसर पर काला दिन मनाते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग कार्यकर्ताओं व्दारा बाबरी मस्जिद शहादत का निषेध किया गया. इस समय लीग के कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मस्जिद को शहीद करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की सहित मस्जिद की जगह वापस करने की मांग रखी. इस समय शहर अध्यक्ष इमरान अशरफी, वरिष्ठ नेता अ. रफीक, आयोजन समिती के इकबाल अय्युब, अ. रशीद खान, इर्शाद भाई वेल्डिंग, सै. जाहेद अली, मिर्जा नसीम बेग, मतीन राज, अमरीन खान, इलियास पठान, इरशाद पठान, बिलाल खान, मुबीन अहमद, रहीम राही, मौलवी मुजम्मिल, हाफिज सोहेल, मुख्तार खान, फहीम अहमद, नदीम अहमद, हाशिम अब्दुल्ला, हब्बु भाई ओनर, बब्बु भाई वायरमैन, यासिर भारती, मुसैब, अनवर हुसैन, सै. शकील, मुख्तार ठेकेदार, अ. राजीक नदवी, मौलवी मुजाहिद मजाहेरी, इरफान खान काटा, हाफिज जुबैर साफा आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

जब तक है जान करते रहेगें निषेध
6 दिसंबर 1992 को कुछ समाज कंटकों व्दारा ऐतिहासिक बाबरी मस्जिद को शहीद कर मुस्लिमों की भावना को आहत किया गया था. इस प्रकरण में शामील लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लेकिन हमारे जिस्म में जब तक जान रहेगी. हम बाबरी मस्जिद शाहदत पर निषेध जताते रहेगे.
इमरान अशरफी, शहर अध्यक्ष इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग

Related Articles

Back to top button