अमरावती

हवा में मौजूद है ब्लैक फंगस

नेत्र विशेषज्ञ डॉ. हरवानी ने जताई राय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – स्वास्थ्य महकमें को इन दिनों कोरोना महामारी से निपटने के साथ ही कोरोना से ठिक हो चुके मरीजों ने निर्माण होने वाली ब्लैक फंगस यानी म्यूकर मायकोसिस बीमारी से भी निपटना पड रहा है. ब्लैक फंगस का मतलब एक प्रकार के सुक्ष्म जीवाणु का शरीर में प्रवेश करना है. यह जीवाणु ऐसे होते है, जो आंखों से दिखाई नहीं देते है. बैक्टेरिया, वायरस अथवा फंगस आदि प्रकार के रहते है. इस बीमारी का देरी से इलाज करना घातक साबित हो सकता है. इसलिए ब्लैक फंगस को समय पर पहचानकर उसका इलाज करना चाहिए. यह महत्वपूर्ण राय नेत्र विशषज्ञ डॉ. अनिल हरवानी ने व्यक्त किया है.
डॉ. हरवानी ने बताया कि, ब्लैक फंगस हवा में भी मौजूद है. यह कोरोना वायरस का नया प्रकार नहीं है. इसका अस्थित्व बहुत पहले से है. लेकिन पहले इसके मरीजों की संख्या काफी कम थी. यह फंगस वातावरण में मौजूद रहता है और आसानी से इंसान के शरीर में प्रवेश करता है, लेकिन इंसान की रोगप्रतिकार शक्ति ही इसे जड से मिटा देती है. पहले यह बीमारी उन लोगों को होती थी जिनकी रोगप्रतिकार शक्ति किसी कारणवश कमजोर हो जाती है. लेकिन अब कुछ दवाईयों के अत्याधिक इस्तेमाल से यह बीमारी तेजी से फैल गई है. शरीर के जिस हिस्से पर यह फंगस आक्रमण करता है. उस हिस्सें को पूर्णरुप से नष्ट कर देता है. फिर नाक और आंख के चारों ओर रहने वाले सायनस में प्रवेश करता है. इसके बाद आंख की पिछले हिस्से में आता है और अंत में वह मस्तिष्क मेें पहुंच जाता है. इसके उपचार में जो भी प्रभावित अंग है, उसे पूरी तरह से तत्काल निकाल दिया जाता है. इसलिए जितनी जल्दी हो उपचार किया जाए, ताकि नुकसान कम हो सके. ब्लैक फंगससे बचने के लिए कोविड से उभरने के बाद शुगर लेवल नियंत्रण में रखना बहुत जरुरी है. इसके लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए. थोडी भी शंका होने पर डॉक्टरों से संपर्क करें. इस मामले में थोडी भी लापरवाही हानीकारक साबित हो सकती है. यदि नाक में इंफेक्शन हो तो, नाक बंद होगी. नाक से काला अथवा खून जैसा पानी बहेगा. यदि आंख के पिछले हिस्सें में फंगस हो गया है, तो आंख लाल होना, सुझन आना प्रत्येक वस्तुएं डबल दिखना, आंख बाहर आने जैसे प्रतित होना ऐसे लक्षण दिखाई देते है. इन सारे लक्षणों पर ध्यान देकर वैद्यकीय सहायता लेने पर आसानी से ब्लैक फंगस से निपटाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button