अमरावतीफोटो

काली रस्सीली जामुन लुभाने लगी

अमरावती– बारिश का मौसम शुरु होते ही इस सिजन की जामुन फल की आवक बाजार में होने लगती है. उस जामुन को काफी गुणकारी माना जाता है. इसके सेवन से कई बीमारियां दूर होती है, इसके साथ ही उसका स्वाद भी काफी मन लुभावन होता है. इन दिनों बाजार में जामुन की आवक बढ गई है. बाजार में दुकानों पर सजी काली-काली रस्सीली जामुन लोगों को लुभा रही है.

Back to top button