![Remdisiver-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/04/Remdisiver-Amravati-Mandal-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर रोक लगायी जाए ऐसी मांग मानव सेवा में सदा अग्रसर मरीजों की सेवा करने वाले अ. राजीक मिर्जा ने प्रशासन से की है. राजीक मिर्जा ने कहा कि, उन्हें रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए दर-दर भटकना पड रहा है, और कई मरीजों के परिजन भी परेशान है. शहर में कई ऐसे डॉक्टर है जो इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे है. दलालों से संपर्क करने को कहा जा रहा है और कालाबाजारी करने वालों के नंबर भी दिए जा रहे है.
शहर के कई मेडिकल दूकानदार व एमआर तथा डॉक्टर मिलकर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे है. प्रिंट रेट से अधिक दामों में इंजेक्शन बेचे जा रहे है. मरीजों की लूट करने वाले डॉक्टर, मेडिकल दूकानदारोें, एमआर और कालाबाजारी करने वाले दलालों पर कडी नजर रखे और उन पर सख्त कार्रवाई करें ऐसी मांग राजीक मिर्जा द्बारा प्रशासन से की गई है.