* जिले में 28 स्थानों का ब्लैक स्पॉट के रुप में चयन
* 6 महिने में 180 हादसों में 188 की मौत, 117 लोगों पर अपंगत्व
अमरावती/दि.3 – जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विगत 6 महिने में 180 सडक हादसों में 188 लोगों की मौत हुई. इनमें से 70 गंभीर हादसों में 117 लोगों को कायम अपंगत्व आया है. जानलेवा गड्ढे, धोकादायक टर्निंग पर यह हादसे हुए है. तेज रफ्तार से वाहन चलाना भी इन हादसों का प्रमुख कारण है. जिससे जिले में कुल 28 हादसा स्थल निश्चित किये गये है. हादसें रोकने के लिए उपाय अंतर्गत संबंधित 28 ब्लैक स्पॉट की जानकारी गूगल मैप पर डाली जा रही है. जिससे 100 मिटर पहले ही सावधान आगे ब्लैक स्पॉट है, ऐसा अलर्ट वाहन चालकों को मिलेगा. ग्रामीण यातायात विभाग ने इसके लिए पुढाकार लिया है.
ब्लैक स्पॉट पर होने वाले हादसे रोकने के लिए व प्रबंधन के लिए जिला परिषद, लोकनिर्माण विभाग, परिवहन विभाग व पुलिस विभाग इन चारों विभागों ने आपस में समन्वय रखकर काम करना अपेक्षित है. लेकिन संबंधित विभागों में समन्वय के अभाव में अपेक्षित काम नहीं होता. ब्लैक स्पॉट के नियम तोडने वाले वाहन चालक भी इसके लिए जिम्मेदार है. रास्तें पर तेज रफ्तार से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन भगाना, वाहनों को गलत पद्धति से ओवरटेक करना आदि हादसों के मुख्य कारण है. रास्तों की खराब स्थिति, धोकादायक टर्न, सुरक्षा दीवार या कठडे नहीं रहना, स्पीड ब्रेकर का अभाव यह मुद्दे भी बढते सडक हादसों के लिए इतने ही जिम्मेदार है.
* क्या होते है ब्लैक स्पॉट
किसी एक जगह पर लगातार 3 वर्ष में 5 गंभीर हादसे हुए है, तो उस जगहों को हादसा स्थल जाहीर किया जाता है. उस स्थल पर ब्लैक स्पॉट के फलक लगाकर लोगों को सावधान किया जाता है. अमरावती जिले में ऐसे 28 ब्लैक स्पॉट है. जहां पर हादसों की श्रृंखला जारी ही है.
* यह है 28 ब्लैक स्पॉट
माधव नाला धारणी, जयस्तंभ चौक धारणी, गौंडखेडा कुंभी, खल्लार टी-पॉईंट, लानकर कॉलेज, दर्यापुर से अंजनगांव रोड, इंदिरा नगर, दर्यापुर से येवदा रोड, पांढरी टी-पॉईंट, कारला टी-पॉईंट, कुंभारगांव टी-पॉईंट, विहीगांव टी-पॉईंट, भाईपुर टी-पॉईंट, मोर्शी से वरुड रोड, वरुड मार्ग पर हिवरखेड, बेनोडा से मोर्शी मार्ग पर नागझिरी, वरुड मार्ग पर बेनोडा पॉवर हाउस, वरुड से राजुरा बाजार मार्ग पर शंकर मंदिर परिसर, जरुड से बेनोडा मार्ग पर दत्त मंदिर परिसर, दर्यापुर मार्ग पर धामोरी बस स्टैंड व म्हैसपुर, कोल्हापुर से अमरावती मार्ग पर पूर्णा नदी का पुलिया, करजगांव टी-पॉईंट, डवरगांव टी-पॉईंट, माहुली बस स्टैंड, लोणी से मुर्तिजापुर मार्ग पर नगरी वाय पॉईंट, लोणी समिपस्त आदित्य होटल, वाटपुर टी-पॉईंट, बोपी टी-पॉईंट, वरखेड टी-पॉईंट, पंचवटी चौक, तिवसा व तलेगांव, देवगांव मार्ग पर लोया फार्म हाउस यह 28 ब्लैक स्पॉट निश्चित किये गये है, जहां पर हमेशा बडे हादसे होते है.
* विविध उपाय शुरु
जिले में 28 ब्लैक स्पॉट निश्चित किये गये है. टर्निंग के जगहों में सुधार, उडानपुल निर्माण, स्पिड ब्रेकर के रबर निर्मित स्पीट, ब्लिकर बिठाना, पैक आय बिठाना आदि उपाय हादसे रोकने के लिए सुझाये गये है. हादसों की बढती संख्या देखते हुए तुरंत प्रबंधन के कदम उठाना जरुरी है. जिले के सभी ब्लैक स्पॉट गूगल मैप पर डाले जाएंगे.
– गोपाल उंबरकर, पुलिस निरिक्षक, यातायात, ग्रामीण