अमरावतीमुख्य समाचार

ठेकेदार को डालें काली सूची में

पीएम आवास योजना

* भारतीय करेंगे पालकमंत्री से शिकायत
अमरावती/दि.31- मनपा प्रशासन व्दारा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ठीक से काम नहीं होने का आरोप भाजपा नेता तुषार भारतीय ने किया. उन्होंने मंथर गति से हो रहे काम पर नाखुशी व्यक्त की. ऐसी ही गति रहने पर वे ठेकेदार को काली सूची में डालने की मांग करेंगे. उसी प्रकार पीएम मोदी की महत्कांक्षी योजना को लेकर अमरावती के कामों की शिकायत पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल से करेंगे. भारतीय आज पीएम आवास योजना का काम कहां तक पहुंचा, इसकी जानकारी लेेने मनपा पहुंचे. तो उन्हें प्रशासन ठीक से जवाब नहीं दे पाया. भारतीय के साथ योजना के लाभार्थी नागरिक भी थे.
* भरे 50 हजार, बीते 5 वर्ष
पीएम आवास योजना में मनपा के आहवान पर अनेक लोगों ने आवेदन किए. 50-50 हजार रुपए का भुगतान किया. यह भुगतान किए 5 वर्ष बीत चुके हैं फिर भी आवास बने नहीं है. वे लाभार्थी मनपा में पूछताछ के लिए जाते हैं तो उन्हें बराबर जवाब भी नहीं मिलता. कई लोगों ने कर्ज लेकर, किसी ने अपना आभूषण गिरवी रखकर मनपा के पास 50 हजार रुपए जमा कराए. आवास की आशा अभी तक बनी है, किंतु काम अधूरा रहने की जानकारी दी जाती है. भारतीय ने आज आयुक्त देवीदास पवार के साथ इस विषय को लेकर गुरुगंभीर चर्चा की. इस समय शहर अभियंता इकबाल खान, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व नगरसेवक प्रणित सोनी, ठेकेदार शेखर मुले मुंबई, मिलिंद चव्हाण नागपुर, आवास योजना के चौधरी और अन्य लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button