विवाहबाह्य संबंधों को लेकर ब्लैकमेलिंग
वीडियो वायरल नहीं करने की ऐवज में मांगे पांच लाख रूपये
* राजापेठ पुलिस ने किया दो ब्लैकमेलरों को गिरफ्तार
अमरावती/दि.10– राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाले 55 वर्षीय व्यक्ति को वरूड निवासी दो युवकों द्वारा उसके विवाहबाह्य संबंधों को लेकर ब्लैकमेल करने और उसकी महिला मित्र के साथ अंतरंग क्षणोंवाला वीडियो वायरल नहीं करने की ऐवज में पांच लाख रूपये की फिरौती मांगे जाने का मामला बीती रात उजागर हुआ. इस संदर्भ में पीडित व्यक्ति द्वारा शिकायत दिये जाने के बाद राजापेठ पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए इस व्यक्ति को ब्लैकमेल कर रहे वरूड निवासी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ अपराधिक मामला भी दर्ज किया गया. इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति वरूड के एलआईसी कार्यालय में लिपीक के तौर पर कार्यरत है, जो अक्सर ही बस के जरिये अमरावती से वरूड आना-जाना करता है और इस व्यक्ति ने वरूड में भी एक कमरा किराये पर ले रखा है, ताकि अगर कभी कामकाज की व्यस्तता के चलते कार्यालय से निकलने में देरी हो जाये, तो वरूड में ही रूककर विश्राम किया जा सके. बस के जरिये अमरावती से वरूड आना-जाना करने के दौरान इस व्यक्ति की एक महिला से जान-पहचान हो गई, जो धीरे-धीरे प्रेमसंबंध में तब्दील हो गई. ऐसे में 42 से 45 वर्ष आयुवाली इस महिला का इस व्यक्ति के वरूड स्थित कमरे पर भी आना-जाना शुरू हो गया. जहां पर एकांत पाते हुए दोनोें ने आपस में नजदिकी संबंध स्थापित कर लिये. किंतु इस व्यक्ति के कमरे के अगल-बगल कुछ और कमरे भी थे, जहां पर कुछ युवकों का रहना था, जिन्हें इस व्यक्ति व उस महिला के बीच चल रहे रिश्ते का अंदाजा हो गया. ऐसे में उन युवकों ने अपने और इस व्यक्ति के कमरे के बीच रहनेवाले पार्टीशन में छेद करते हुए वहां से ताका-झांकी करनी शुरू कर दी और जिस समय यह प्रेमी जोडा अपने अंतरंग क्षणों में तल्लीन था, तब बगल में रहनेवाले युवकों ने उनकी वीडियो शूटींग करते हुए अपने मोबाईल में वीडियो क्लिप तैयार कर ली. इसके बाद उन युवकों ने इस व्यक्ति को मोबाईल पर फोन करते हुए ब्लैकमेल करना शुरू किया और 1 लाख रूपयों की मांग करते हुए धमकाया कि, यदि उन्हें यह रकम नहीं दी गई, तो वे इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. कुछ दिनों तक तो इस व्यक्ति ने उन युवकों की ओर से आनेवाली फोन कॉल पर टालमटोलवाले जवाब दिये और कहा कि, उसका किसी महिला से कोई प्रेमसंबंध या चक्कर नहीं चल रहा. ऐसे में उसे बेवजह परेशान न किया जाये. लेकिन इसके बाद भी जब मोबाईल पर आनेवाली धमकीभरी कॉल का सिलसिला नहीं रूका, तो इस व्यक्ति ने अपना सीमकार्ड बदलकर नया सीमकार्ड खरीद लिया. लेकिन उसे धमकानेवाले युवक और भी अधिक चालाक निकले. जिन्होंने उसका नया मोबाईल नंबर हासिल करते हुए उसके वॉटसएप पर उन आपत्तिजनक वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट भेजे और कहा कि, चूंकि उसने अपना मोबाईल नंबर बदलकर उन्हें धोखा देने का प्रयास किया है. ऐसे में अब उसे पांच लाख रूपये देने होंगे. अन्यथा उसके वीडियोज को वायरल कर दिया जायेगा. अपने वॉटसएप पर आये स्क्रीन शॉट को देखकर वह व्यक्ति घबरा गया. इसी दौरान उसे ब्लैकमेल करनेवाले युवकों ने उसे गुरूवार 9 जून की रात राजापेठ चौक परिसर के पास आकर मिलने और पांच लाख रूपये की रकम देने का फर्मान सुनाया. जिसके चलते वह व्यक्ति सीधे राजापेठ पुलिस थाने की शरण में पहुंचा और उसने वहां पूरा मामला सुनाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे हौसला देते हुए उन युवकों से मिलने हेतु कहा. पश्चात राजापेठ थाने के पास ही स्थित रघुवंशी हॉस्पिटल के सामने इस व्यक्ति की वरूड से आये दो युवकों के साथ मुलाकात हुई. इस समय राजापेठ पुलिस के कुछ कर्मचारी सादी वर्दी में आसपास ही मौजूद थे और मौका पाते ही दोनों युवकों को पकड लिया गया. जिसके बाद उनके मोबाईल फोन भी जप्त किये गये. जिसमें उस व्यक्ति के कुछ आपत्तिजनक वीडियोज भी थे. ऐसे में पुलिस ने वरूड निवासी विजय शेषराव टिक्कास (21) तथा प्रीतम रामराव धुर्वे (21) को धारा 384 व 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए अपनी हिरासत में लिया. साथ ही उनसे पूछताछ करनी शुरू की. मामले को लेकर जांच जारी है.