अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुरानी जान पहचान का फायदा उठाकर ब्लैक मेलिंग

अश्लील फोटो भेजकर युवती का रिश्ता भी तुडवाया

* आयटी प्रोफेशनल युवक के खिलाफ अपराध दर्ज
अमरावती/ दि. 20- शालेय जीवन के दौरान एक दूसरे के साथ पढते हुए आपसी परिचय में रहनेवाले तथा आगे चलकर एक दूसरे के प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद कुछ कारणों के चलते अलग हो जाने वाले युवक ने अपनी परिचित युवती को मानसिक रूप से प्रताडित करने केसाथ ही उसकी बदनामी करना भी शुरू किया. साथ ही साथ जहां पर उक्त युवती के रिश्ते की बात चल रही थी, वहां पर उक्त युवती मार्फ किए गये अश्लील फोटो भेजते हुए उसके रिश्ते को भी तुडवा दिया. ऐसे में उक्त युवती ने आयटी प्रोफेशनल के तौर पर काम करनेवाले श्रीतेज राजेंद्र नागपुरे (29, अनंत अपार्टमेंट,रूक्मिणी नगर ) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो श्रीतेज नागपुरे के माता-पिता ने शिकायत वापस लेने हेतु युवती एवं उसके परिवार पर दबाव डालना शुरू किया. साथ ही धमकी भी दी कि शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 78, 79, 356 (2) व 351 (2) के तहत श्रीतेज नागपुरे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में अमरावती शहर निवासी युवती द्बारा राजापेठ पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि वह और श्रीतेज नागपुरे कक्षा 10 वीं तक एक ही शाला में पढा करते थे. जिसके चलते दोनों की एक दूसरे के साथ जान पहचान थी. आगे चलकर कक्षा 11 वीं व 12 वीं की कोचिंग के लिए भी दोनों एक ही क्लास में थे. इसी दौरान श्रीतेज ने उसके सामने प्रेम का प्रस्ताव रखा. जिसे उसने स्वीकार भी कर लिया. इसके उपरांत उक्त युवती सन 2014 में आगे की पढाई के लिए पुणे पहुंची तो श्रीतेज ने भी पुणे के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमीशन ली. जिसके चलते दोनों की अक्सर ही एक दूसरे के साथ मुलाकात हुआ करती थी. लेकिन श्रीतेज नागपुरे उक्त युवती की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के साथ ही उसे हर बात के लिए टोका करता था. जिससे तंग आकर उक्त युवती ने वर्ष 2018 में श्रीतेज के साथ अपने संबंध तोड लिए थे. लेकिन प्रेम संबंध जारी रहने के दौरान उक्त युवती के कई फोटो श्रीतेज ने अपने मोबाइल में लिए थे और वह आये दिन उसे फोन करते हुए प्रताडित किया करता था. साथ ही साथ उसकी बडी बहन को भी फोन करते हुए अपनी छोटी बहन को प्रेम संबंध शुरू रखने हेतु समझाने के लिए कहता था. इसके अलावा कंपनी के अन्य सहयोगियों को उसके फोटो भेजकर उसकी बदनामी भी किया करता था. जिसके चलते उक्त युवती ने मुंबई के समता नगर पुलिस थाने में श्रीतेज नागपुरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसे वापिस लेने हेतु श्रीतेज के माता-पिता ने उक्त युवती व उसके परिवार को धमकी देकर दबाव बनाना शुरू किया. इसी दौरान उक्त युवती का एक अन्य युवक के साथ रिश्ता जुडने की बात चली तो श्रीतेज ने उस युवक को उक्त युवती के कुछ अश्लील फोटो व वीडियों भी भेजे. जिससे उसका रिश्ता टूट गया. हालांकि सभी फोटो व वीडियो मार्फ करते हुए फर्जी तरीके से बनाये गये थे.
इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने श्रीतेज नागपुरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

 

Back to top button