अमरावती

आनंदराव अडसूल के जन्मदिन पर जरुरतमंदों को ब्लैंकेट वितरित

अमरावती सहित ग्रामीण भागोें में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि.20 – शिवसेना नेता, पूर्व केंद्रीय अर्थ राज्यमंत्री, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के जन्मदिन निमित्त शिवसेना व युवासेना पदाधिकारियों की ओर से अमरावती सहित ग्रामीण भागोें में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस समय शिवसेना की ओर से सामान्य जिला अस्पताल, रेल्वे स्टेशन चौक के गजानन मंदिर, कॉटन मार्केट, गांधी चौक आदि स्थानों पर जरुरतमंदों को ब्लैंकेट वितरित किए गए.
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख श्याम देशमुख,सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर, पूर्व पंचायत समिति सभापति तथा शिवसेना तहसील प्रमुख आशीष धर्माले,युवा सेना जिला प्रमुख स्वराज ठाकरे, युवासेना जिला सचिव मोेरेश्वर इंगले, पूर्व शिवसेना तहसील प्रमुख निलेश जामठे,अचलपुर तहसील प्रमुख बंडू घोम,निरज जामनिक, कार्तिक गजभिये,ग्रापं सदस्य किशोर नागापुरे,शाखा प्रमुख किशोर राऊत, सचिन हटवार,अतुल थोटांगे,आशिष राऊत,रुपेश आलेकर, मिथुन सोलंके,कार्तिक गजबिये,विरेन्द्र भालेराव,चेतन पाचघरे,अक्षय कलाने आदि उपस्थित थे.

Back to top button