
अमरावती/दि. 19– शहर के प्रसिद्ध प्रॉपर्टी व्यवसायी संजय खंडेलवाल ने पिता धनजीभाई की पावन स्मृति में अनेक उपक्रम चला रखे हैं. इसी कडी में हनुमान गढी पर शिवमहापुराण के श्रोता भाविकों को 200 कंबल का वितरण संजय खंडेलवाल और परिवार व्दारा किया गया. महिला भाविक ठिठुरती सर्दी में कंबल पाकर बडी प्रसन्न हुई. उन्होंने संजय खंडेलवाल और परिजनों को ढेरों आशीर्वाद दिए. संजय खंडेलवाल ने बताया कि विजय खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, देवम खंडेलवाल, मोनिका खंडेलवाल, राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर खंडेलवाल और विक्की केजरीवाल व अन्य की उपस्थिति रही. आगे भी यथोचित सेवाभाव कार्यक्रम जारी रहने का मानस विन्रमतापूर्वक संजय खंडेलवाल ने व्यक्त किया.