* सर्वत्र हो रही सराहना
अमरावती /दि. 21– राज्य पत्रकार संघ के विदर्भ अध्यक्ष नीलेश सोमाणी, उनके बडे भाई राजेश सोमाणी, श्याम सोमाणी, जीतेंद्र सोमाणी ने उनकी माताजी स्व. सौ. स्नेहलता पूनमचंद सोमाणी की पावन स्मृति में सडक किनारे गुजर बसर कर रहे जरुरतमंद लोगों को ठंड के इस सीजन में गर्म कपडे और कंबल दान किए. उसी प्रकार मूक पशुओं, कुत्ते व अन्य को बिस्कीट आदि का वितरण कर गौमाता को भी चारा अर्पण किया. माताजी स्नेहलता सोमाणी का गत 14 दिसंबर को निधन हो गया. उनके पीछे सभी पुत्रों ने सेवाभावी उपक्रम अपनाए.
सोमाणी परिवार ने सामग्री लेकर राजकमल चौक, जयस्तंभ, इर्विन और अन्य भागों में जाडे की इन सर्द रात में ठिठुर रहे लोगों को स्वेटर, ब्लैंकेट, टोपी और अन्नदान किया. सभी भाईयोंने मां के संस्कारों से प्रेरणा लेकर निराधार और गरजमंद लोगों की सहायता का प्रयत्न किया. सोमाणी ने कहा कि, दिव्यांग, बेघर और वृद्धाश्रम में भी माताजी की स्मृति में सहायता की जाएगी.