अमरावतीमहाराष्ट्र

बुलिदान राठी मूकबधीर विद्यालय में आशीर्वाद समारोह व महिला दिन

12 वीं के विद्यार्थियों को भेंट वस्तुए दी गई

अमरावती/दि.10-स्थानीय साई नगर स्थित श्री बुलिदान राठी मूकबधीर विद्यालय में 12 वीं के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह हुआ. संस्थाध्यक्ष पुरूषोत्तम मूंधडा, विद्यालय के प्राचार्य अरविंद राउत की उपस्थिति में माता सरस्वती की प्रतिमा का पूजन तथा माल्यार्पण कर कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम की शुरूआत की गई.
विद्यालय की ओर से मान्यवरों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. संस्था की ओर से 12 वीं के विद्यार्थियों को भेटवस्तु दी गई. प्रास्ताविक के दौरान प्राचार्य राउत ने विद्यार्थियों को बालवर्ग से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा के संदर्भ की पुरानी यादों को ताजा किया और उन्हें अगली पढाई में सफलता की शुभकामनाएं दी. भविष्य में उन्हें कोई असुविधा होने पर बुलिदान राठी मूकबधीर विद्यालय हमेशा उनके साथ है, ऐसा आश्वासन दिया.
* विश्व महिला दिन पर सभी महिला प्रतिनिधियेां का सम्मान
श्री बुलिदान राठी मूकबधीर विद्यालय में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिन उत्साह से मनाया गया. महिला दिन के उपलक्ष्य में सभी महिला प्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उन्हें विद्यालय प्रबंधन द्बारा सम्मानित किया गया तथा सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिन की शुभकामनाएं दी. विद्यालय की शिक्षिका, रंजना राउत, महेश चव्हाण, होस्टल अधीक्षिका मोहना पुसदकर इन सभी ने विद्यार्थियों के प्रति अपने मनोगत व्यक्त किए. अध्यक्षीय संबोधन में संस्थाध्यक्ष पुरूषोत्तम मुंधडा ने विद्यार्थियों को भविष्य का जीवन तथा कार्य के लिए शुभकामनाए दी. संचालन राउत ने किया. बडी संख्या में शिक्षक स्टाफ, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button