अमरावतीमहाराष्ट्र

नारायणा विद्यालय में कक्षा दसवीं व बारहवीं के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह

विद्यार्थियों ने अपनी कला प्रस्तुत की

अमरावती/दि. 17- जीवन में आशीर्वाद, शुभाशीष व प्रेरणा व्यक्ति को उच्चस्थ पद पर पहुँचने में अहम भूमिका रखती हैं, इसी उद्देश्य से नारायणा विद्यालय में कक्षा दसवीं व बारहवीं के छात्रों हेतु आशीर्वाद समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन हाल ही में नारायणा विद्यालयम के प्रांगण में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारायणा के चेअरमेन पं. शंकर प्रसादजी अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य सचिन भेलकर, उप प्रधानाचार्य पूनम वानखड़े, शाला समन्वयक मनीषा खंडेलवाल उपस्थित थे.

कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया. जिसमें कक्षा 9 वीं के छात्रगण द्वारा नाट्य, नृत्य, वाद्य प्रस्तुतिकरण, रैप गीत आदि प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात प्रधानाचार्य सचिन भेलकर ने कक्षा 10 वीं व 12 वीं के छात्रों को परीक्षा में एवं भविष्यगत योजना हेतु शुभाशीष व शुभकामनाएँ दी. कक्षा दसवीं के छात्रगण देव झांबानी, गार्गी देशपांडे, पर्ल शिरभाते ने, वहीं बारहवीं की छात्रा युक्ति उमरे ने अपने शालेय जीवन के खट्टे मीठे अनुभव को साझा कर संपूर्ण परिसर को भावविभोर कर दिया. शाला के, कक्षा 10 वीं के छात्र देवराज जयस्वाल ने अपने सुमधुर बांसुरी वादन से संपूर्ण माहौल संगीतमय व मंत्र मुग्ध बना दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. शंकर प्रसाद अग्निहोत्री ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि परिश्रम ही जीवन की कुंजी है और जीवन में सफल बनना है तो व्यक्ति को विनम्रता अपने अंदर समाहित करनी चाहिए और अहंकार को पूरी तरह से छोड़ देना चाहिए. छात्रों को विनम्रता का महत्व स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि विनम्रता के साथ सभी कौशल अपने आप व्यक्ति में समाहित हो जाते हैं वह व्यक्ति अपनी बुद्धि कौशल के द्वारा सफल बनता है. कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के सभी छात्रों को आशीर्वाद स्वरुप प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए. पालकगण ने शालाय कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएँ दी व प्रशंसा की. कार्यक्रम का मंच संचालन शाला के छात्रगण स्वप्निल खाडे, तन्मय राऊत, आकाशी सिंग, एवरील झाडे ने तथा आभार प्रदर्शन उप-प्रधानाचार्य पूनम वानखडे इन्होंने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक गण व छात्रगण उपस्थित थे.

Back to top button