अमरावती

आर्शीवाद मंगल कार्यालय व्यवस्थापक पर अपराध दर्ज

नियमों का पालन न करने पर नगर पंचायत की कार्रवाई

भातकुली / प्रतिनिधि दि.27 – शहर में कोरोना की पार्श्वभूमि पर नियमो का पालन न किए जाने पर मंगलकार्यालय व नागरिकों पर कार्रवाई का अभियान नगरपंचायत पथक द्बारा शुरु कर दिया गया है. जिसमें शुक्रवार को स्थानीय आर्शीवाद मंगल कार्यालय में पाबंदी के पश्चात भी विवाह समारोह का आयोजन किया गया था.
जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही नगरपंचायत मुख्य अधिकारी करिष्मा वैद्य के पथक ने आर्शीवाद मंगल कार्यालय व्यवस्थापक तथा वधु पक्ष पर दंडात्मक कार्रवाई कर उन पर फौजदारी का अपराध दर्ज करते हुए जुर्माना वसूला.

Back to top button