ब्लाईंड वेलफेअर एसो. ने किया डॉ. नम्रता सोनवने का सत्कार
राज्यपाल के हाथो पुरस्कार मिलने पर किया गया अभिनंदन
अमरावती/दि.3 – एक वर्ष में 5 हजार से अधिक नेत्र शल्यक्रिया करने वाली जिला सामान्य अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नम्रता सोनवने को हाल ही में राज्यपाल रमेश बैस के हाथो राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला पुरस्कार प्रदान किया गया. इस निमित्त दी ब्लाईंड वेलफेअर एसोसिएशन द्बारा स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल ने डॉ. नम्रता सोनवने का समारोहपूर्वक सत्कार किया गया और उनका इस उपलब्धि हेतु अभिनंदन भी किया गया.
जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले व अतिरिक्त जिला शल्सचिकित्सक डॉ. नरवणे की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्लाईंड वेलफेअर एसो. के अध्यक्ष प्रवीण मालपानी, भिवापुरकर अंध विद्यालय के मुख्याध्यापक एन. एस. इंगोले, विशेष शिक्षक रमेश राठोड व योगिता राउत एवं आश्रित अंध कर्मशाला के व्यवस्थापकीय अधिक्षक पंकज मुद्गल ने डॉ. नम्रता सोनवने का शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया. इस समय समूचे जिले से नेत्र विभाग के वैद्यकीय अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.