अमरावतीमहाराष्ट्र

अंध महिला सक्षमीकरण परिषद का हुआ शुभारंभ

ज्योति गगलानी के हाथों दीप प्रज्वलन कर किया गया उद्घाटन

अमरावती/दि.09– भारतीय अंधजन विकास व पुनर्वसन संस्था अमरावती की तरफ से वॉलकट कम्पाउंड स्थित धर्मदाय कॉटन फंड हॉल में दो दिवसीय अंध महिला सक्षमीकरण परिषद का शुभारंभ शुक्रवार 8 मार्च की शाम 6 बजे ज्योतिबेन गगलानी के हाथों दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रा. कल्पना देशमुख ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में उषादेवी वर्मा, शिल्पाबेन पारेख, राधा बाहेती उपस्थित थे. इसके अलावा विशेष अतिथि के रुप में समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, अर्हम युवा सेवा ग्रुप के प्रकल्प प्रमुख निमिशभाई संघाणी, सीए. अखिल शर्मा मौजूद थे. इस अवसर पर रिना पाटिल, ज्योति राठोड, चेतना सावंत, जया वाघमारे, सत्यभामा चरडे का मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. 9 मार्च को दोपहर 3 बजे समापन समारोह की अध्यक्षता गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल के मुकेशभाई श्रॉफ ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में सुदर्शन गांग, प्रदीप जैन, डॉ. घनश्याम बाहेती व सीए. अखिल शर्मा उपस्थित थे. इस अवसर पर आयेशा मोहम्मद मोबीन, पद्मा ललीत डफाले, अदिती देशपांडे, सुनंदा डाहोरे का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष डॉ. संजय काले, शाकीर नायक, योगेश चौधरी, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, श्रीकांत सोनी, सुभाष गावपांडे, संजय शिरभाते, शोभा पडोले, दत्ता देशपांडे, मोहम्मद मोबीन ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button