अमरावतीमहाराष्ट्र

25 लाख मतदाताओं तक बीएलओ ने पहुंचाई वोटर स्लिप

चुनाव के लिए उपलब्ध कराई गई घरपहुंच सुविधा

* मतदान केंद्र सहित मतदाता सूची क्रमांक की जानकारी मिल रही घर बैठे
अमरावती /दि.17– जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के लिए 24.25 लाख मतदाता पंजीबद्ध हुए है. इन सभी मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र तथा मतदाता सूची के भाग व मतदाता क्रमांक की जानकारी देने हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा बीएलओ के जरिए घरपहुंच वोटर स्लिप वितरीत करवाई जा रही है. जिसके चलते मतदान वाले दिन मतदाताओं को मतदान करने के लिए उधर से इधर चक्कर नहीं काटने पडेगे.
बता दें कि, आगामी लोकसभा के लिए अमरावती जिले में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इससे 5 दिन पहले जिले के सभी 24.25 लाख मतदाताओं को केंद्र स्तरीय मतदान अधिकारी यानि बीएलओ के मार्फत प्रिंटेड वोटर स्लिप घर पहुंच भेजी जाएगी. यह प्रक्रिया आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सहायक निर्वाचन अधिकारी के मार्फत चलाई जा रही है. जिस पर जिला निर्वाचन निर्णय अधिकारी व जिलाधिकारी सौरभ कटियार का पूरी तरह से नियंत्रण है. ऐसी जानकारी जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक इस बार होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए अमरावती जिले में 12,46,246 पुरुष, 11,78,760 महिला व 88 अन्य ऐसे कुल 24,25,004 मतदाता है. इसमें से धामणगांव रेल्वे व मोर्शी विधानसभा क्षेत्र को वर्धा लोकसभा क्षेत्र में शामिल किया गया है. वहीं शेष 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अमरावती लोकसभा क्षेत्र में शामिल है. इन सभी मतदाताओं को उनके निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदाता चिट्ठियों का वितरण किया जा रहा है.

* वोटर स्लिप पर है यह जानकारी
मतदाताओं की सुविधा के लिए अमरावती शहर में मतदाता जानकारी चिट्ठी यानि वोटर स्लिप का वितरण किया जा रहा है. जिसमें मतदाता के पूरे नाम, मतदाता सूची क्रमांक, मतदाता अनुक्रमांक, मतदान केंद्र का नाम व क्रमांक, निर्वाचन आयोग का टोल फ्री क्रमांक, मतदान की तारीख, बीएलओ का नाम व संपर्क क्रमांक आदि जानकारी दर्ज की गई है. इस स्लिप के जरिए महिलाओं के लिए स्वतंत्र कतार तथा ज्येष्ठ नागरिक, दिव्यांग, नेत्रहीन व बीमार मतदाताओं को प्रथम प्राधान्य दिया जाएगा, ऐसी जानकारी एआरओ अनिल भटकर द्वारा दी गई है.

* 21 अप्रैल है अंतिम डेडलाइन
सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में इस समय वोटर स्लिप वितरण की प्रक्रिया बीएलओे के मार्फत चल रही है. इसे मतदान से 4 दिन पहले पूर्ण किया जाएगा. अमरावती संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके चलते 21 अप्रैल से पहले वोटर स्लिप के वितरण का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

* सभी बीएलओ घर-घर जाकर वोटर स्लिप का शत-प्रतिशत वितरण करेंगे, ऐसे निर्देश जारी किय जा चुके है. साथ ही संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह काम पूरा होने की ओर विशेष तौर पर ध्यान भी रखा जाएगा. प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और किसी भी मतदाता को मतदान करते समय किसी भी तरह की कोई तकलीफ का सामना न करना पडे. इस बात की ओर जिला प्रशासन द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
– सौरभ कटियार,
जिला निर्वाचन निर्णय अधिकारी, अमरावती.

* किस निर्वाचन क्षेत्र में कितने वोटर स्लिप?
अमरावती            3,46,416
बडनेरा                3,38,079
तिवसा                2,84,256
दर्यापुर               2,99,620
मेलघाट              2,86,890
अचलपुर             2,80,817
धामणगांव           3,07,784
मोर्शी                2,81,142

* मतदान केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे का प्रतिबंध
– मतदान वाले दिन सभी राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों के स्टॉल मतदान केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे के भीतर लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस दायरे के भीतर किसी भी तरह का कोई प्रचार साहित्य नहीं लाने देने के भी निर्देश दिये गये है.
– प्रत्येक उम्मीदवार की ओर से मतदान केंद्रों के आसपास स्टॉल लगाकर मतदाताओं को अपनी ओर से वोटर स्लिप प्रदान की जाती है. यद्यपि यह मतदाताओं के लिए एक तरह की सुविधा है. परंतु इन वोटर स्लिप पर प्रचार करने वाला कोई साहित्य नहीं रहने के संदर्भ में निर्देश जारी किये गये है.

Related Articles

Back to top button