संचारबंदी में छूट मिलते ही शहर से हटाये गये नाकाबंदी व फिक्स पॉइंट
कुछ स्थानों पर अब भी चल रही कडाई से जांच
-
वाहन चालकों के दस्तावेज जांच जा रहे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – अब अमरावती शहर में कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक घट गई है. ऐसे में शहर सहित जिले में लॉकडाउन को और अधिक शिथिल करते हुए अनलॉक के तहत काफी छूट दी गई है. ऐसे में लॉकडाउन काल के दौरान शहर में अनेक स्थानों पर लगाये गये बैरिकेटस् व फिक्स पॉइंट ड्यूटी को हटाते हुए नाकाबंदी को लगभग खत्म कर दिया गया है. साथ ही गिनती के कुछ स्थानों पर अब भी नाकाबंदी जारी रखते हुए बिना वजह सडकों पर घुमनेवाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि लॉकडाउन काल के दौरान अमरावती शहर में 45 स्थानों पर फिक्स पॉइंट तथा 7 स्थानों पर नाकाबंदी पॉइंट लगाये गये थे. वहीं अब केवल दो से तीन स्थानों पर नाकाबंदी पॉइंट व चार से पांच स्थानों पर फिक्स पॉइंट लगाये गये है. इन दिनों अनलॉक की प्रक्रिया के तहत छूट मिलने के चलते बडे पैमाने पर लोगबाग शहर की सडकों पर निकल रहे है. ऐसे में पुलिस द्वारा अब भी बिना मास्क लगाये घुमनेवाले और बिना वजह भीडभाड करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही विभिन्न स्थानों पर यातायात शाखा पुलिस द्वारा वाहन चालकों से उनके दस्तावेज जांचे जा रहे है.