अमरावतीमुख्य समाचारविधानसभा चुनाव -2019

ब्लड बैग 250 रूपए महंगी

प्लाज्मा, प्लेट लेट्स में बढोत्तरी नहीं

* निजी रक्तपेढी के भी रेट बढे
अमरावती/ दि. 20- ब्लड बैंक में खून के बैग पर भी महंगाई चढ गई है. सरकारी रक्तपेढी से एक यूनिट रक्त के लिए 250 रूपए बढा दिए गए है. अब तक 850 रूपए में मिलनेवाली ब्लड यूनिट अब 1100 रूपए हो गई है. हालाकि प्लाज्मा, प्लेट लेट्स, क्रायोप्रेसिपिटेट के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वह 300 और 200 रूपए प्रति बैग ही रहेगा. निजी ब्लड बैंक के प्रति बैग पर 150 रूपए बढाए गए है. अब निजी रक्त पेढी से संपूर्ण रक्त 1550 रूपए मिलेगा. ब्लड बैग की नई कीमत से मरीजों को आर्थिक भार सहना होगा.
कई जटिल सर्जरी के समय उपचार दौरान खून की काफी जरूरत होती है. मरीजों को अब अधिक पैसे चुकाने होंगे. हालाकि रक्तदान क्षेत्र के कार्यकर्ताओं बताया कि प्रति यूनिट दाम में परिवर्तन 8 वर्षो बाद किया गया है. हालाकि विशिष्ट मरीजों को जिला अस्पताल और जिला स्त्री अस्पताल में नि:शुल्क रक्त उपलब्ध किया जाता है. सरकारी रक्तपेढी से निजी अस्पताल में रक्त ले जाने पर उसका टेस्टिंग व अन्य शुल्क लगता है.

 

 

Related Articles

Back to top button